कृषि क्षेत्र में ड्रोन से दवा के छिड़काव का प्रदर्शन

कृषि क्षेत्र में ड्रोन से दवा के छिड़काव का प्रदर्शन

January 17, 2023 Off By NN Express

कांकेर। जिले के किसानों को कृषि क्षेत्र में आधुनिक यंत्र का उपयोग कर पौध संरक्षण पर कृषि अभियांत्रिकी वैज्ञानिक डॉ. नरेन्द्र तायड़े द्वारा ड्रोन से छिड़काव का प्रदर्शन कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में आयोजित किया गया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने बताया कि ड्रोन के माध्यम से किसान भाई दवाई एवं समय की बचत कर सटीकता से छिड़काव कर फसल उत्पादन में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं, जिससे जिले के कृषि अर्थ व्यवस्था में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बीरबल साहू ने बताया कि ड्रोन द्वारा छिड़काव कर किसान भाई फसल संरक्षण के समय होने वाले त्वचा रोग, जीवन हानि आदि को रोका जा सकता है तथा पौध संरक्षण में होने वाले अत्यधिक श्रम को भी कम किया जा सकता है। उप संचालक कृषि  नरेन्द्र नागेश ने भी इस अवसर पर कृषकों को ड्रोन से छिड़काव के लाभ एवं कृषि में उपयोगिता की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर के वैज्ञानिक उपेन्द्र नाग, डॉ. कोमल सिंह केराम, प्रक्षेत्र प्रबंधक प्रदीप देवांगन, उप प्रबंधक आकाश एवं जिले के 54 कृषक भी इस अवसर पर उपस्थित थे।