पक्का मकान मिलने से आजीविका की राह हुई आसान

पक्का मकान मिलने से आजीविका की राह हुई आसान

January 16, 2023 Off By NN Express

अम्बिकापुर। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्का मकान बन जाने से मीना की कई परेशानी दूर होने के साथ ही आजीविका के साधन जुटाने में भी आसानी हुई। अब सिलाई मशीन से कपड़े सीकर जीवन को खुशाल बनाने की कोशिश कर रहे है।

विकासखंड बतौली की मीना किंडो बताती है कि करीब 10 वर्ष पूर्व उनके पति की मृत्यु हो गई। पति की  मृत्यु होने के बाद एकदम अकेली व असहाय हो गई थी। आय का अन्य कोई भी स्त्रोत नहीं होने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। पूर्व में कच्चा मकान था जिसमें बरसात के मौसम में घर में पानी टपकता रहता था। सिलाई मशीन से कपड़े सिलाई का काम शुरू करना चाहती थी, लेकिन घर ठीक नहीं होने के कारण शुरू नहीं कर पा रही थी। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवास स्वीकृत हो जाने से मेरा पक्का मकान बन गया, जिससे सिलाई का काम शुरू की जिससे धीरे-धीरे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक होने लगा। अब हम सब सहपरिवार खुशी से रह रहे है। साथ ही साथ नल-जल कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन व स्वच्छ भारत मिशन योजना अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय प्राप्त हुआ है।