आरोपियो के कब्जे से कपड़ा, राशन समान एवं अन्य सामग्री बरामद

आरोपियो के कब्जे से कपड़ा, राशन समान एवं अन्य सामग्री बरामद

January 16, 2023 Off By NN Express

बिलासपुर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.01.2023 को प्रार्थी मनमोहन राठौर पिता रमेश कुमार राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम लोटनापारा उतरदा चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.01.2023 को लगभग 01ः00 बजे से 03ः00 बजे के मध्य अज्ञात चोरों के द्वारा प्रार्थी के दुकान की गोदाम में रखा समान जिसमें स्कूल ड्रेस, गरम कपड़ा, रेडिमेड व होजियारी कपड़ा, किराना समान, हार्डवेयर का समान आदि को चोरी कर ले गये हैं,प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 11/2023 धारा 457, 380 भादवि. कायम कर हालात से पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त करने पर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास लगा सीसी टीवी कैमरा का फुटेज लेकर बारिकी से अवलोकन किया गया एवं घटना स्थल का टीडीआर व संदेहियों के मोबाईल का सीडीआर आदि का विष्लेषण करने पर उपरोक्त आरोपियों का लोकेषन ग्राम चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली का होना पाया गया। ग्राम चिरौटी में आरोपियों व ग्रामीणों द्वारा पूर्व में भी पुलिस बल पर हमला कर आरोपियों को बचाने का प्रयास किया गया था, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के नेतृत्व में जिला कोरबा सायबर सेल टीम प्रभारी निरीक्षक श्री मनीष नागर व सायबर सेल की टीम ,जिला की विशेष महिला टीम,चौकी हरदीबाजार स्टाफ एवं थाना सरगांव, थाना पथरिया का बल के साथ दिनांक 15.01.2023 को ग्राम चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली में दबिश देकर आरोपीगण को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना को चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों से चोरी गये मषरूका को बरामद कर जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी विजय पात्रे उर्फ पिंटू व अनुप जोषी दोनों निवासी ग्राम चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली फरार है जिनका पता तलाष किया जा रहा है। उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रोबिनसन गुड़िया के नेतृत्व में निरीक्षक मनीष नागर सायबर सेल प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम,उप निरीक्षक मयंक मिश्रा और चौकी हरदीबाजार की टीम, जिला कोरबा की विशेष महिला टीम,जिला मुंगेली के उप निरीक्षक अमित कौशिक व थाना पथरिया व थाना सरगांव के बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नाम पता आरोपीगण :

  1. रंजीत पात्रे पिता सौखीलाल पात्रे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली
  2. शैल कुमार पात्रे पिता भगवा पात्रे उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली
  3. अमित पात्रे पिता शैल कुमार पात्रे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली
  4. रवि कुमार बंजारे पिता तिरखा राम बंजारे उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मेड़पार थाना हिर्री जिला बिलासपुर
  5. संतोष कुमार डहरिया पिता षिवकुमार डहरिया उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम भैसबोड़ थाना बिल्हा जिला