Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में आया भारी उछाल, जानिए आज का नया भाव

Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में आया भारी उछाल, जानिए आज का नया भाव

January 16, 2023 Off By NN Express

देश में बढ़ती महंगाई के कारण सराफा बाजारों में सोने के दाम नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. एमसीएक्स पर सोने का दाम फरवरी में 0.35% बढ़कर 56500 प्रति 10 ग्राम हो गया, जो शुक्रवार को 56,370 रुपए के पिछले उच्च स्तर को पार कर गया. चांदी भी वायदा भाव मार्च में 0.75% की तेजी के साथ 69,960 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है. नवंबर महीने के बाद से सोने की कीमतों में तेजी का रुख रहा है, क्योंकि डॉलर में नरमी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से धीमी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद ने बुलियन की चमक बढ़ा दी है.

ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना 0.3% बढ़कर नौ महीने के उच्च स्तर 1,926.07 डॉलर प्रति औंस था. डॉलर इंडेक्स आज 0.3% फिसल गया, जिससे डॉलर की कीमत सोना अधिक आकर्षक हो गया. निवेशक बुधवार को होने वाली अमेरिकी खुदरा बिक्री के आंकड़ों पर भी नजर रख सकते हैं.

बता दें कि आज सोमवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) 09:20 बजे तक 173 रुपए तेज होकर 56,494 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने में आज ट्रेडिंग 56,467 रुपए से शुरू हुई थी. शुरुआती कारोबार में एक बार भाव 56,500 रुपए तक चला गया. लेकिन, फिर यह टूटकर 56,494 रुपए पर कारोबार करने लगा. वहीं वायदा बाजार में आज चांदी का रेट (Silver rate Today) 496 रुपए बढ़कर 69,923 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. चांदी का भाव आज 69,500 रुपए पर खुला था. भाव एक बार 69,960 रुपए तक चला गया.

सोने चांदी के रेट गुड्स रिटर्न के मुताबिक

शहरसोने के दामचांदी के दाम
दिल्ली56,99073200
चेन्नई57,78075800
मुम्बई56,74073200
कोलकाता56,74073200
हैदराबाद56,79075800
बैंगलोर56,74075800

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

मोबाइल पर चेक करें सोने-चांदी का भाव

बता दें कि रोजाना दिन में 2 बार सोना-चांदी के नए दाम जारी किए जाते हैं. आप घर बैठे ही नई कीमतों के बारे में जान सकते हैं. 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड के रेट जानने के लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी है. इसके कुछ ही समय बाद आपको एसएमएस के जरिए दामों की जानकारी मिल जाएगी. साथ ही आप www.ibja.co या ibjarates.com और mcxindia.com वेबसाइट के जरिए भी सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट की जानकारी ले सकते हैं.

हॉलमार्क का अवश्य रखें ध्यान

आप सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.