स्पेशल स्टाफ की टीम ने ठक-ठक गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार, सुलझाए चार मामले

स्पेशल स्टाफ की टीम ने ठक-ठक गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार, सुलझाए चार मामले

January 15, 2023 Off By NN Express

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने मोबाइल फोन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले ठक ठक गैंग के एक कुख्यात सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस टीम ने उसके कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद करते हुए चोरी के चार मामलों को भी सुलझा लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सचिन के रूप में की गई है. आरोपी अंबेडकर नगर थाने का एक सक्रिय बीसी है. दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ठक ठक गैंग को पकड़ने का काम स्पेशल स्टाफ की टीम को सौंपा गया था. एसीपी राजेश कुमार ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें हेड कांस्टेबल संदीप दयाल, राकेश, पंकज, कॉन्स्टेबल संदीप पुनिया ,अखिलेश को शामिल किया गया. टीम लगातार क्षेत्र में छानबीन कर रही थी.

जांच के दौरान स्पेशल स्टाफ की टीम ने जहां-जहां चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. वहां के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. लेकिन टीम को सफलता तब मिली जब हेड कॉन्स्टेबल संदीप को एक गुप्त सूचना मिली कि एक संदिग्ध चोरी के मोबाइल फोन बेचने के लिए सुनार मार्केट मदनगीर में आएगा. इसके बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने मदनगीर के सुनार मार्केट में जाल बिछाया. शाम करीब 7:45 बजे एक राहगीर को संदिग्ध हालत में देखा गया. गुप्त मुखबिर की ओर इशारा करते ही टीम ने उसे पकड़ लिया. उसके कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए. उसके बाद आरोपी सचिन से लंबी पूछताछ की गई और आखिरकार पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने दिल्ली के विभिन्न इलाकों से मोबाइल फोन चोरी किए थे. यह मोबाइल फोन अंबेडकर नगर, नीम सराय, डिफेंस कॉलोनी, हौज खास इलाके से चोरी किये गए थे. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ अपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.