जिले में एक दिवसीय राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया प्रशिक्षण

जिले में एक दिवसीय राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया प्रशिक्षण

January 13, 2023 Off By NN Express

दंतेवाड़ा। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीआर पुजारी की ओर से राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सीएमएचओ कार्यालय में जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक व स्टाफ  नर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 

प्रशिक्षण में जिला नोडल अधिकारी डॉ. एस मंडल की ओर से रेबीज के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कुत्ते के काटने से होने वाले किसी भी खतरे से बचाव के लिए समय-समय पर कुत्तों का टीकाकरण व बचाव के उपाय की जानकारी दी गई। साथ ही संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए प्राथमिक उपचार में बहते पानी से कम से कम 15 मिनट तक साफ  करने व रेबीज के बचाव के लिए आवश्यक रूप से टीकाकरण कराए जाने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के की ओर से समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। उक्त प्रशिक्षण में एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ सीमा तिग्गा, आईडीएसपी डाटा मेनेजर सुवेंद्रु मिस्त्री, मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, जिला प्रशिक्षण प्रबंधक संतोष पटेल, अनिल हटवार मौजूद थे।