सड़क हासदे में जीजा-साला सहित तीन लोगों की मौत…. 

सड़क हासदे में जीजा-साला सहित तीन लोगों की मौत…. 

January 12, 2023 Off By NN Express

जमशेदपुर ,12 जनवरी I एनएच-33 पर बालीगुमा चौक और पुल पर पांच घंटे में दो सड़क हादसों में जीजा-साला सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग घायल हो गए. इसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों में बिरसानगर निवासी जीजा गुरुदास सिंह उर्फ दीपक प्रधान (30), साला सूरज प्रधान (16) और बोड़ाम के हलुदबनी निवासी फातु महली (28) शामिल हैं. वहीं, विशाल लोहार व रवि महाली जख्मी हैं. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में एमजीएम थाने में दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं I

घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक और ट्रेलर चालक वाहन समेत फरार हो गए. हाईवे पर तैनात पुलिस भी इन वाहनों को पकड़ नहीं पाई. थाना प्रभारी राजू कुमार के अनुसार, दोषी ट्रक व ट्रेलर की पहचान की जा रही है. बालीगुमा चौक पर पहला हादसा  रात करीब डेढ़ बजे हुआ, जिसमें जीजा और साले की मौत हो गई. दूसरी घटना बालीगुमा पुल के पास  सुबह लगभग 7 बजे के करीब हुई, जिसमें हलुदबनी निवासी की मौत हो गई I

ट्रक लोड कराने गए थे जीजा-साला पुलिस के अनुसार, दीपक प्रधान, सूरज प्रधान और विशाल लोहार रात करीब डेढ़ बजे एक ही स्कूटी से अपना ट्रक लोड कराने हाईवे गए थे. इस दौरान बालीगुमा पुल के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. मौके पर ही दीपक प्रधान और सूरज प्रधान की मौत हो गई, जबकि विशाल लोहार जख्मी हो गया. उसे गंभीर चोटें आई हैं. दीपक प्रधान ट्रक चालक है I

मजदूरी करने जा रहा था फातु दूसरी घटना में मृत फातु के परिजनों ने बताया कि रवि महली व फातु महली बाइक से मजदूरी करने जा रहे थे.  सुबह भी काम करने सिमुलडांगा जा रहे थे. रास्ते में बालीगुमा मेन रोड पर सामने से आ रहे ट्रेलर ने धक्का मार दिया. बाइक फातु महली चला रहा था. वह ट्रेलर के चक्के के नीचे आ गया, जबकि रवि महाली सड़क के दूसरी ओर गिर गया. फातु की मौके पर मौत हो गई. रवि की हालत गंभीर है बालीगुमा पुल के पास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. ऐसे में पुलिस ट्रेलर का पता लगा पाएगी, इस पर संशय है I

हादसे के बाद शवों को रौंदते रहे वाहन

लोगों ने बताया कि हादसे के बाद रात और अंधेरा होने के कारण भारी वाहन दोनों के शवों से गुजरते रहे. इससे शव कई हिस्सों में बंट गया था. मौके पर शरीर के अंग बिखरे पड़े थे. बोड़ाम निवासी जख्मी रवि को पुलिस ने लोगों की मदद से इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने टीएमएच रेफर कर दिया. इधर, दुघर्टना की जानकारी पाकर हलुदबनी गांव के दर्जनों लोग टीएमएच पहुंचे. विशाल महतो का इलाज एमजीएम में चल रहा है I

मौत की खबर पर दीपक-सूरज के घर चित्कार

जीजा-साला की ट्रक की चपेट में आकर मरने की सूचना स्थानीय लोगों ने दोनों के परिजनों से छिपाकर रखा था. लेकिन लोगों की भीड़ के कारण दोनों के घर महिलाओं का रोना व चिखना शुरू था. पुलिस के अनुसार दीपक के पिता भी ट्रक चालक है और हमेशा ट्रक लेकर दूसरे शहर में जाते हैं, जबकि सूरज प्रधान के पिता इधर-उधर की काम करते हैं. लोगों ने दोनों के परिजनों को अच्छा-बुरा का हवाला देकर अनिष्ट होने पर दुख सहने का सुझाव दे रहे थे.