बाल तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ाये,उसके चंगुल से 16 बच्चे कराये गए मुक्त….

बाल तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ाये,उसके चंगुल से 16 बच्चे कराये गए मुक्त….

January 12, 2023 Off By NN Express

मुजफ्फरपुर ,12 जनवरी I न्यू जलपाईगुडी से अमृतसर जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस से बाल तस्करी करने वाले बड़े गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला मुजफ्फरपुर जंक्शन का है। जहा कर्मभूमि एक्सप्रेस आकर रुकी थी। इसी दौरान चेकिंग के क्रम मे बाल तस्करी करने वाले बड़े गिरोह को पकड़ा गया। इस दौरान 5 लोग गिरफ्तार किया गया है। वहीं, उसके चंगुल से 16 बच्चो को भी मुक्त कराया गया। तस्कर उन्हें बहला फुसलाकर मजदूरी कराने के लिए पश्चिम बंगाल से अमृतसर ले जा रहे थे। इसी दौरान वह पकड़ा गया।

मामले मे रेल थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि मुजफ्फरपुर स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी के संयुक्त चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान गाड़ी संख्या 12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 02 पर आकर खड़ी हुई। चेकिंग के दौरान गाड़ी के जनरल बोगी में कुछ बच्चे सहमे हुए दिखाई दिया। बच्चो ने पांच व्यक्तियों के तरफ इशारा किया। संदेह के आधार पर पांचों व्यक्तियों को हिरासत मे लिया गया। साथ ही, सभी बच्चों को भी ट्रेन से उतारा गया।

मजदूरी करवाने अमृतसर लेकर जा रहे थे

पूछताछ में 16 बच्चों द्वारा बताया गया कि पांचो तस्कर पैसे का प्रलोभन देकर बाहर अमृतसर मजदूरी कराने के लिए लेकर जा रहे थे। तत्पश्चात पांचों तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इसमें 34 वर्षीय रेनू सिन्हा ग्राम कंडलबारी तुंगी दिगी उत्तरी दिनाजपुर जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल थाना करंडीगी, 35 वर्षीय इन्कारू सिंह ग्राम कंडलबारी तुंगी दिगी उत्तरी दिनाजपुर जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल थाना करंडीगी, 26 वर्षीय मोहम्मद फारुख ग्राम धीमनगर थाना कोड़ा जिला कटिहार, 26 वर्षीय हीरालाल सदा ग्राम लड़ही वार्ड नंबर 1 पोस्ट गोरयामी थाना अलौली जिला खगड़िया, 26 वर्षीय मिथिलेश कुमार यादव ग्राम रवही वार्ड नंबर 8 थाना अंदरामठ जिला मधुबनी को गिरफ्तार किया गया। वही, 16 बालकों को सुरक्षित रखने हेतु रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन मुजफ्फरपुर को सुपुर्द किया गया है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत मे भेजा जायेगा।