शाकंभरी जयंती पर उद्यानिकी विभाग ने किया किसान संगोष्ठी आयोजन

शाकंभरी जयंती पर उद्यानिकी विभाग ने किया किसान संगोष्ठी आयोजन

January 10, 2023 Off By NN Express

रायपुर,10 जनवरी I शासकीय उद्यान रोपणी मढ़ी में शाकम्भरी जयंती के अवसर पर शु₹वार को उद्यानिकी विभाग द्वारा किसान संगोष्ठी आयोजन किया गया. संगोष्ठी में राजू शर्मा सभापति कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत रायपुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ मां शाकम्भरी की पूजा अर्चना कर किया. कृषक संगोष्ठी में ताराशिव, चिचोली, ओटगन की महिलाएं विशेष रूप से शामिल हुईं. सामुदायिक बड़ियों में सब्जी की खेती, पुष्प की खेती एवं मशरूम उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया गया I

विकासखण्ड तिल्दा में संचालित माडल गौठानों में महिला स्व सहायता समूह एवं राजीव गांधी युवा मितान समूह का आयोजन हुआ. इसके तहत युवा समूह को रोजगार प्राप्त हो सके और समूह के महिलाओं को उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित बाड़ी से सब्जी बीड उत्पादन कर अपने आय को बढ़ा रहे हैं. इसके अतिरिक्त गोठान कुर्रा रजियाए बुकेनी में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनातर्गत मशरूम यूनिट दिया गया है. जिससे महिला स्व सहायता समूह आर्थिक रूप से समृद्ध हो रही है. मां शाकम्भरी जयंती के अवसर पर किसान संगोष्ठी में कृषकों को उद्यान विभाग की योजनाओं जैसे फल क्षेत्र विस्तार केला, पीता, अमरूद एवं सब्जी क्षेत्र विस्तार टमाटर, पत्तागोभी, बैगन, मसाला क्षेत्र विस्तार मिर्च, धनिया संरक्षित खेती, प्लास्टिक मल्चिंग पैक हाउस, नेट हाउस, कोल्ड स्टोरेज से संबंधित जानकारी दी गई I

कृषकों को आधुनिक तरीके से अधिक लाभ कैसे कमाएं इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी I विभाग अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा विकासखण्ड तिल्दा के विभिन्न क्षेत्र ओटगन, ताराशिवए, चिचोली, सरारीडीह, मांठ, कुर्रा, कठिया, बुडनी, तिल्दाडीह, विठिया, सरोरा, साकरा, भूमिया में योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. ताकि कृषकों को योजनाओं का लाभ मिल सके. इस अवसर पर राजू शर्मा द्वारा रोपणी का निरीक्षण किया एवं रोपणी में मेथी बीज उत्पादन का जायजा लिया गया I

संगोष्ठी में किसान हेमसिंग ध्रुव, सुरेन्द्र वर्मा, अश्वनी वर्मा, विश्वनाथ कुरै, जगमोहन सोनवानी, पुनीत राम डहरिया, भागिरथी नारंग, भरत सेन, गुलाब ध्रुव, दाऊलाल, गैंद लाल वर्मा, दिलीप वर्मा, दानसिंग ध्रुव, छेदी लाल साहू, गुलाब सिंह एवं महिला कृषक उषा साहू, लिली मिर्झा, मोनिका, पटेल, सीना वर्ना, रेखा निषाद, कविता साहू, शिवकुमारी साहू, मधु वर्मा, हुलेसिया, रूखमणी, सुनीता वर्मा उपस्थित रहे. उद्यानिकी विभाग से विनोद ठाकुर उद्यान अधीक्षक, रूपेन्द्र कुमार साहू, ऋचा श्रीवास्तव, प्रक्षेत्र सलाहाकार कृष्ण कुमार साहू, मत राम साहू, आत्मा राम पाल, कली राम यादव, केदार नाथ वर्मा, विरेन्द्र धीवर, नानु राम चन्द्राकर, अनिरुद्ध सिंह, मोहन साहू, अरुण साहू नेतराम वर्मा और ग्रामवासी उपस्थित थे I