BREAKING NEWS : बड़ौदा आरसेटी में दिया जाएगा घरेलु वायरिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण

BREAKING NEWS : बड़ौदा आरसेटी में दिया जाएगा घरेलु वायरिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण

January 9, 2023 Off By NN Express

धमतरी, 09 जनवरी I बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में 30 दिनों का निःशुल्क घरेलु वायरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए बीपीएल राशनकार्ड और मनरेगा जॉब कार्डधारी, 18 से 45 साल तक की आयु और स्वरोजगार के इच्छुक हितग्राही आगामी 14 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी से मिली जानकारी के मुताबिक आवासीय सुविधायुक्त, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं। प्रशिक्षण में हिस्सा लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता, राशनकार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड और चार पासपोर्ट साईज की फोटो के साथ कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा आरसेटी में उपस्थित होना होगा।

प्रशिक्षण के दौरान बिजली उपकरण, वोल्टेज, एमसीबी, कनेक्शन, सिरीज और डायरेक्ट बोर्ड कनेक्शन, स्वीच, मास्टर स्विच वायरिंग, डायरेक्ट बोर्ड कनेक्शन, लॉज वायरिंग, अस्पताल और घर वायरिंग, थ्री फेस वायरिंग, पंखा, ट्यूब लाइट, हीटर, बेल फिटिंग इत्यादि की तकनीकी और प्रायोगिक जानकारी दी जाएगी। साथ ही उद्यमिता संबंधी जानकारी भी प्रशिक्षण के दौरान दी जाएगी।