नाबालिग बच्चों के साथ युवक के अश्लील हरकत करने का सनसनीखेज मामला….
January 9, 2023उदयपुर,09 जनवरी । लिवइन में साथ रह रही एक महिला के दो नाबालिग बच्चों के साथ युवक के अश्लील हरकत करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जबकि उनकी मां के आरोपों को गलत बताए जाने के बाद बच्चों को निराश्रित आश्रम भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि बच्चों ने अपनी मां के साथ लिवइन में रह रहे युवक के खिलाफ अश्लील हरकत किए जाने की जानकारी दी है। सुखेर क्षेत्र में किराए के मकान में अपनी मां के साथ रह रहे बच्चों के बारे में उनके मकान मालिक ने शिकायत की थी। जिस पर जांच की गई तो पता चला कि अजमेर मूल की उनकी मां नृत्य कार्यक्रम करती है। जब कभी वह काम से बाहर जाती तो आरोपित युवक उनके साथ छेड़छाड़ करता। पीड़ित बच्चों में 7 साल का बालक तथा 8 साल की बालिका शामिल है।
मकान मालिक की शिकायत पर बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने जांच में पाया कि आरोपित युवक दोनों बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट भी करता था। आरोपित युवक जालंधर का रहने वाला है। बताया गया कि बच्चों की मां पहले अपने पति के साथ अजमेर में रहती थी। किन्तु पति से अलगाव होने पर वह जालंधर के युवक के साथ उदयपुर में रहने लगी। वह पिछले तीन साल से अपने दो बच्चों और युवक के साथ रिलेशनशिप में रह रही है। पीड़ित बच्चों ने जहां बाल कल्याण समिति और पुलिस को अपने साथ अश्लील हरकत किए जाने की शिकायत की है, जबकि हैरानी की बात यह है कि मां से जब पूछा गया तो उसने साफ इंकार किया कि युवक ऐसा नहीं कर सकता। बच्चों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मां को कई बार बताया लेकिन वह उनकी सुनती ही नहीं थी।
सुखेर थाना पुलिस ने बताया कि चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर नवनीत औदिच्य की शिकायत पर मणि भारद्वाज नामक युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मकान मालिक व कुछ क्षेत्रवासियों ने भी बच्चों द्वारा सुनाई गई कहानी को सही बताया। उनका कहना है कि वह बच्चों से मारपीट भी करता था, जिसकी पुष्टि बच्चों का मेडिकल कराए जाने से हुआ है। इधर, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया का कहना है कि बच्चों के बयान दर्ज किए गए हैं। मां से अभी पूछताछ की जानी है। फिलहाल बच्चों को निराश्रित गृह भेजा गया है, अगर बच्चे अपनी मां के साथ रहने में सहज है तो उन्हें उनकी मां के सुपुर्द कर दिया जाएगा।