गृह मंत्रालय के एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली में की गई थी शिकायत

गृह मंत्रालय के एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली में की गई थी शिकायत

January 8, 2023 Off By NN Express

रायपुर ,08 जनवरी I पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवम अति पुलिस अधीक्षक (शहर ) /अति पुलिस अधिक्षक (क्राइम) अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में एवम नगर पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा के संरक्षण में उरला थाना के द्वारा चाईल्ड पोर्नाेग्राफी से संबंधित वीडियो सोशल साईट इंस्टाग्राम में अपलोड करने वाले एक आरोपी अमन किरणापुरे निवासी उरला को आई.टी.एक्ट की धारा 67,67(बी) के तहत् गिरफ्तार किया गया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सीसीपीडब्ल्यूसी योजना अंतर्गत बच्चो तथा महिलाओ से संबंधित अपराधों के नियंत्रण हेतु गृह मंत्रालय के नई दिल्ली शाखा के एनसीआरबी पोर्टल में आम लोगों से इस तहर की शिकायतें आमंत्रित की जाती हैं जिसकी समुचित जॉंच कर दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाती है।

इसी तारतम्य में पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त शिकायत से संबंधित अपराध थाना उरला के अपराध क्र. 05/23 धारा 67,67बी आई.टी. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मेें लिया गया था। पुलिस ने आरोपी.अमन किरणापुरे को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तब आरोपी ने स्वीकार किया कि दिनॉक 05.04.2021 को उसने अपने एण्ड्राईड मोबाईल फोन के जरिये इंस्टाग्राम अकाउंट में बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड किया था। जिसकी परिणति जेल जाने की हुई। यह प्रकरण ऐसे लोगों के लिये सबक है जो कि अपने मोबाईल एवं अन्य तकनीकी साधनों से विभिन्न सोशल साईट जैसे वाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर, इन्टाग्राम शेयर चौट, यू-ट्यूब, टिक टॉंक के माध्यम से बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अश्लील सामाग्री अथवा धार्मिक एवं साम्प्रदायिक भावनाओं को प्रभावित करने वाले अवांछित सामाग्री का आदान प्रदान करते है।

गिरफ्तार आरोपियों का नामरू-
01.अमन वर्मा पिता स्व0 संतोष वर्मा उम्र 24 साल साकिन किराना दुकान बजरंग नगर समता कॉलोनी, थाना आजाद चौक रायपुर