ठंड का सितम: उदयपुर में 3 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी

ठंड का सितम: उदयपुर में 3 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी

January 5, 2023 Off By NN Express

राजस्थान में ठंड का सितम लगातार जारी है। लगातार बढ़ रही ठंड को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों में 6-7 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है. प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में लगातार गिरावट जारी है।

उदयपुर. शीतलहर के साथ पड़ रही कड़ाके की ठंड ने राजस्थान के लेक सिटी यानी उदयपुर में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. तेज ठंड के प्रकोप के चलते गुरूवार को जिला कलक्टर ने आदेश जारी करते हुए सभी स्कूलों में 6 व 7 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है. उदयपुर जिले में अब स्कूल 9 जनवरी सोमवार से खुलेंगे. इधर, कड़ाके की ठंड के चलते उदयपुर के मैदानी इलाकों में तापमान शून्य तक चला गया.

सीटीएई कॉलेज फार्म पर न्यूनतम पारा -1. (माईनस एक) डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक उदयपुर शहर में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री दर्ज हुआ है. हवाओं की ठंडक व गिरते तापमान के साथ झीलों के शहर में कड़ाके की सर्दी बरकरार है. बुधवार को सबसे सर्द दिन के बाद रात भी इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही. बुधवार की तुलना में गुरूवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और गिरावट के साथ 6.8 से 3.7 डिग्री पर जा पहुंचा, हालांकि अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढोतरी हुई है.

यह तापमान 18.7 था जो आज 19.6 रिकॉर्ड किया गया. शिक्षा निदेशक बीकानेर विभाग ने आदेश जारी कर अपने-अपने जिलों में ठंड की स्थिति को देखते हुए 15 जनवरी तक स्कूलों के समय में बदलाव व शीतकालीन अवकाश स्थिति के अनुसार बढ़ाने के के लिए जिला कलक्टर को अधिकृत किया गया. इसके बाद गुरूवार शाम को जिला कलक्टर ने उदयपुर में बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए शीतकालीन अवकाश को 5 जनवरी से आगे बढ़ाते हुए 6 व 7 जनवरी को भी अवकाश घोषित किया गया है.

उदयपुर में समस्त सरकारी व गैर सरकारी स्कूल अब 9 जनवरी सोमवार से खुलेंगे. वहीं 15 जनवरी तक स्कूलों को समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे रहेगा.