Mahasamund : जागरूकता का संदेश देता अंजोर रथ पहुचा सिरपुर

Mahasamund : जागरूकता का संदेश देता अंजोर रथ पहुचा सिरपुर

September 19, 2022 Off By NN Express

महासमुन्द,19 सितम्बर I पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद में संचालित हुआ अंजोर रथ फैला रहा यातायात नियमो व साइबर अपराधो के प्रति जागरूकता सिरपुर में आये स्काउट गाइड के बच्चो को दी यातायात जागरूकता व बच्चों व महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधो व सायबर अपराधों की जानकारी अंजोर रथ महासमुंद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के सप्ताहिक हॉट-बाजार, शहर के चौंक-चौराहे में जाकर दे रहा यातायात जागरूकता संबंधी जानकारी

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुन्जे, उप पुलिस अधीक्षक ( यातायात ) राजेश देवांगन के मार्गदर्शन में संचालित अंजोर रथ द्वारा दिनांक 18.09.2022 को ग्राम सिरपुर थाना तुमगांव जिला महासमुन्द में 03 दिवसीय स्काउट गाईड के प्रशिक्षण कैंप में आए लगभग 279 बच्चों को सिरपुर रेस्ट हाउस में अंजोर रथ के माध्यम से यातायात जागरूकता संबंधी जानकारी , बच्चों पर होने वाले अपराधों से संबंधित जानकारी , महिला अपराध से संबंधित जानकारी , साइबर अपराध ATM फॉड , चिटफंड , फर्जी टॉवर लगाने के नाम से धोखाधडी इत्यादि जानकारी दी गयी ।
यह अंजोर रथ जिले में अनवरत जारी रहेगा ।