मध्यप्रदेश से स्वीफ्ट कार में दो शराब तस्कर ला रहे थे 09 पेटी अंग्रेजी शराब, दोनो आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश से स्वीफ्ट कार में दो शराब तस्कर ला रहे थे 09 पेटी अंग्रेजी शराब, दोनो आरोपी गिरफ्तार

September 19, 2022 Off By NN Express

राजनांदगांव, 19 सितम्बर ।वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा जिले में चलाये जा रहे नशा उन्मुलन अभियान के अन्तर्गत अति पुलिस अधीक्षक राजनांदगाव संजय महादेवा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के0के0 पटेल के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी राम अवतार धु्रव एवं चौकी प्रभारी चेतन चन्द्राकर के मार्ग दर्शन में दिनांक- 18.09.2022 को एक लाल रंग की स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 10 बीई 4738 में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब परिवहन करते मक्काटोला चौक की ओर आ रही है की मुखबीर सूचना पर वैधानिक कार्यवाही करते हुये ग्राम मक्काटोला चौक के पास पंहुचकर मड़ियान की ओर से आने वाली वाहनों की नाकाबंदी कर चेक किया गया चेंकिग के दौरान एक लाल रंग की स्वीफ्ट कार वाहन आते दिखा जो नाकाबंदी को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे घेराबंदी कर रोका गया वाहन चलाने वाले चालक से नाम पता पुछने पर अपना नाम भावेश पाण्डेय उर्फ लालू पिता विधा विधान पाण्डेय उम्र 34 साल साकिन पंडरी कपड़ा मार्केट मयूर क्लब पाण्डेय किराना स्टोर के पास वार्ड न0- 34 रायपुर थाना सिविल लाईन रायपुर (छ0ग0) एवं बाजू में बैठे व्यक्ति अपना नाम अखिल तिवारी उर्फ छोटू पिता गजाधर प्रसाद तिवारी उम्र 21 वर्ष साकिन भमराहा थाना पिपरिया जिला सिंधी (म0प्र0) का रहने वाला बताये वाहन को चेक करने पर वाहन में शराब भरा हुआ मिला जो आरोपीगण के कब्जे से 01. 04 नग खाकी रंग के कार्टुन में प्रत्येक कार्टुन में 12-12 नग बोतल मेकडॉवल न0- 01 रिजर्व व्हीस्की ओरिजनल अंग्रेेजी शराब प्रत्येक बोतल में 750 एम0एल0 भरी हुई कुल- 48 बोतल कुल मात्रा- 36 बल्क लीटर किमती- 43152/-रू0 02. 04 नग सफेद रंग के कार्टुन में प्रत्येक कार्टुन में 12-12 नग बोतल रॉयल स्टेज क्लासिक व्हीस्की अंग्रेजी शराब शीलबंद प्रत्येक बोतल में 750 एम0एल0 भरी हुई कुल 48 बोतल मात्रा- 36 बल्क लीटर किमती- 53280/-रू0 03. 01 नग खाकी रंग के कार्टून में 12 बोतल रायल चैलेज गोल्ड व्हीस्की अंग्रेजी शराब शीलबंद प्रत्येक बोतल में 750 एम0एल0 भरी हुई कुल- 12 बोतल कुल 09 बल्क लीटर किमती- 13320/-रू0, 04. एक लाल रंग की स्वीफ्ट कार क्रमांक- सीजी 10 बीई 4738 किमती- 600000/-रू0, 05. एक नग नोकिया मोबाईल सीई 0168 पीला रंग किमती- 3000/-रू0 06. एक नग आईफोन 6 सफेद रंग का किमती 8000/-रू0, 07. एक नग आसमानी रंग का विवो वाई-21 मोबाईल किमती 5000/-रू0 कुल जुमला 108 बोतल अंग्रेजी शराब मात्रा- 81 बल्क लीटर जुमला किमती- 725752/-रू0 को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया जाकर आरोपीगण द्वारा धारा- 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

     उक्त कार्यवाही में सउनि विनोद कुमार वर्मा, प्र0आर0- 122 रोहित पडोटि, प्र0आर0- 370 दीपक सिंह राजपुत, आरक्षक- 1343 आशिष मानिकपुरी, आरक्षक 913 हेमन्त सुर्यवंशी का विशेष योगदान रहा।