मुख्यमंत्री निःशुल्क चाक वितरण योजना के तहत कुम्हारों को मिला विद्युत चाक
December 30, 2022कांकेर,30 दिसंबर । राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री निःशुल्क चाक वितरण योजना अंतर्गत जिले के 20 कुम्हारों को 30 दिसंबर को जिला पंचायत में संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी ने विद्युत चाक वितरण किया । श्री शोरी ने कुम्हारों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्युत चाक का उपयोग कर अपने जीवन को सफल बनाएं और मिट्टी से बने खिलौने, सजावट के सामग्रियों को सी-मार्ट में लाकर उचित मूल्य पर विक्रय करने के लिए आग्रह किया।
जिले के ग्राम डोकला के अहिल्याबाई, परमेश्वर, हिरेन्द्र कुमार, राम कुमार, हाराडुला के शंकर चक्रधारी, हल्बा के संग्राम सिंह चक्रधारी, शिवचरण चक्रधारी, चिल्हाटी के नीलकंठ, संग्राम सिंह, नोहर सिंह, बांसकुंड के सुबेराम, छेरकुराम, जगदेवराम, बज्जू राम, भोडिया के घासीराम, गंगाराम, डूमर कोट के रामगुलाल, चिचगांव के गौतम चक्रधारी, हाटकर्रा के रामनारायण चक्रधारी और ग्राम भेजा के सामभाउ चक्रधारी को विद्युत चाक वितरण किया । इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमन्त कुमार ध्रुव, कृषि सभापति नरोत्तम पडोटी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, खादी ग्रामोद्योग के प्रबंधक केपी श्रीवास उपस्थित थे।