अग्रसेन महाविद्यालय में हुआ टीबी जागरूकता कार्यक्रम

अग्रसेन महाविद्यालय में हुआ टीबी जागरूकता कार्यक्रम

December 30, 2022 Off By NN Express

रायपुर,30 दिसंबर । अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती के सभागार में आज कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित रेडियो संवाद की ओर से टीबी के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें रेडियो संवाद की कार्यक्रम समन्वयक बॉबी राजपूत और सुप्रिया कुमारी ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को टीबी से बचाव के संबंध में उपयोगी जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान इन दोनों अतिथियों ने प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को रेडियो संवाद से टीबी जागरूकता पर प्रसारित कार्यक्रम को भी सुनवाया। 

बॉबी राजपूत ने बताया कि टीबी से बचाव के लिए भीड़ और नमी वाले स्थान से अलग रहना चाहिए।साथ ही संक्रामक परिस्थितियों से भी दूर रहना चाहिए। इसके बाद वक्ताओं द्वारा विद्यार्थियों से प्रश्न भी पूछे गए, जिसका सभी विद्यार्थियों ने समुचित जवाब दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वीके अग्रवाल, प्राचार्य डॉ युलेन्द्र कुमार राजपूत और एडमिनिस्ट्रेटर प्रो अमित अग्रवाल ने  कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिए साधुवाद किया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन कराने का आग्रह किया। पत्रकारिता संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो विभाष कुमार झा ने कार्यक्रम के अंत मे आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक प्रो राहुल तिवारी ने किया।