KORBA के सर्वागीण विकास के सपने क्रमशः हो रहे साकार – राजस्व मंत्री
December 29, 2022कोरबा 29 दिसम्बर I राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कहा कि कोरबा के सर्वागीण विकास के जो सपने हम सबने देखे थे, वे सारे सपने क्रमशः साकार हो रहे हैं, विगत 08 वर्षों के दौरान कोरबा का तेजी से विकास हुआ है, तथा बरसों की समस्याएं दूर की गई है। उन्होने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि नगर निगम कोरबा के महापौर, सभापति, एम.आई.सी.के सदस्य व सभी दलों के पार्षदगण तथा एल्डरमेनबंधु आपसी समन्वय एवं सहयोग के साथ वार्ड एवं बस्तियों के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
उक्त बातें राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आज वार्ड क्र. 33 रामपुर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 32 एवं 33 में विभिन्न विकास कार्य कराए जाने हैं, आज राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में इन विकास कार्यो का भूमिपूजन उनके हाथों किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी. के सदस्य, पार्षद व एल्डरमेनगण उपस्थित थे। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने इस मौके पर इन विकास कार्यो हेतु पूजा अर्चना की, शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया तथा कार्यो का शुभारंभ कराया। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे.
कहा कि आप सब इस बात से अवगत हैं कि पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के 05 वर्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्य कोरबा के विकास में मील पत्थर साबित हो रहे हैं, इस दौरान कोरबा की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की समस्या का सम्पूर्ण निदान किया गया, 50 हजार निःशुल्क नल कनेक्शन दिए गए, सम्पूर्ण विद्युतीकरण योजना का धरातलीय स्तर पर ठोस क्रियान्वयन कर विद्युतविहीन बस्तियों, पारों एवु सुदूर ग्रामांे तक बिजली की सुविधा पहंुचाई गई, अंधेरे में डूबी हुई बस्तियों व मार्गो को रोशन किया गया।
उन्होने कहा कि इसके अतिरिक्त अरबों रूपये के विकास कार्य वार्ड एवं बस्तियों में किए गए, जिनसे लोगों की बरसों पुरानी समस्याएं दूर हुई। उन्होने आगे कहा कि वर्तमान महापौर राजकिशोर प्रसाद के इन 03 वर्षो के कार्यकाल में विकास की गति को बनाए रखा गया, डेढ़ 02 वर्षो तक कोरोना महामारी के संकट के बावजूद व्यापक पैमाने पर विकास व निर्माण कार्य किए गए, जो निरंतर जारी हैं। उन्होने कहा कि कोरबा में मेडिकल कालेज की स्थापना एक ऐसी सौगात है, जिसकी बदौलत अब हमारे बच्चे डॉक्टर बनने के लिए दूसरे शहर या प्रदेश नहीं जाएंगे, बल्कि कोरबा में ही रहकर वे डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकेंगे।
विकास पुरूष की भूमिका में है राजस्व मंत्री
इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि निश्चित रूप से कोरबा का तेजी से विकास हुआ है, एक छोटे ग्राम से लेकर ऊर्जा एवं औद्योगिक नगरी व जिला बनने के इस सफर में कोरबा ने अनेक उतार चढाव देखें हैं। उन्हेाने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा के विकास में विकास पुरूष की भूमिका निभाई है, आज कोरबा का जो विकसित स्वरूप हम देख रहे है, उसमें राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल की भूमिका व योगदान सबसे अधिक महत्वपूर्ण रहा है, वे कोरबा के विकास के लिए सदैव समर्पित रहें हैं, आज भी समर्पित है तथा आगे भी समर्पित रहेंगे।
राजस्व मंत्री से जो मांगा, वह मिला
मेयर इन काउंसिल सदस्य व वार्ड पार्षद पालूराम साहू ने इस मौके पर कहा कि निश्चित रूप से हमने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से जो भी विकास संबंधी मांग की, वह उनके द्वारा अवश्य पूरी की गई, उन्हीं के मार्गदर्शन व निरंतर प्रयासों से स्लम बस्तियों में व्यापक कार्य किए गए। उन्होने कहा कि मेरे वार्ड में सड़क, नाली, पानी, बिजली, तालाब जीर्णोद्धार सहित अन्य विकास कार्य लगातार हुए हैं, आगे भी होंगे, मैं इन सब के लिए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के प्रति दिल से आभार व्यक्त करता हूॅं।
इन विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने वार्ड क्र. 32 व 33 के जिन विकास कार्यो का आज भूमिपूजन किया, उनमें साकेत भवन के सामने से कोर्ट तक 63 लाख 73 हजार रूपये की लागत से फुटपाथ का निर्माण, वार्ड क्र. 32 अंतर्गत ढोढी के पास 07 लाख 12 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली, सीमेंट कांक्रीट पेविंग एवं कलवर्ट का निर्माण तथा वार्ड क्र. 33 अंतर्गत रामपुर बस्ती में दुर्गा पण्डाल से के.के. तिवारी घर तक 07 लाख 16 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी.नाली व सीमेंट कांक्रीट पेविंग का निर्माण कार्य शामिल हैं।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही जिला कंाग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष व पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, पालूराम साहू, कृपाराम साहू, सुखसागर निर्मलकर, प्रदीप जायसवाल, पार्षद अनुज जायसवाल, एल्डरमेन आरिफ खान, पूर्व पार्षद देवी दयाल सोनी, जोन कमिश्नर आर.के.माहेश्वरी, सहायक अभियंता प्रकाश चन्द्रा, रमेश सूर्यवंशी, गोयल सिंह विमल, अंजूला अनंत, राजकुमारी महंत, गायत्री यादव, मोहनलाल केशरी, नरेश साहू, रमेश वर्मा, संजू पैकरा, राजेश बरेठ, वसीर खान, अशोक यादव, भागीरथ साहू आदि के साथ काफी संख्या में वार्डो के नागरिक उपस्थित थे।