मां और चार बच्चों को बंधक बना छह लाख की संपत्ति लूटी,अमानवीय आठ साल की बच्ची को बंदूक के कूंदे से पीटा
December 27, 2022पटना ,27 दिसंबर I एमएच नगर थाना क्षेत्र एक बार फिर डकैतों के निशाने पर है. रात भीखपुर भगवानपुर गांव में डेढ़ दर्जन नकाबपोश सशस्त्रत्त् डकैतों ने एक मकान पर धावा बोलकर करीब छह लाख रूपए की संपत्ति लूट ली. महिला व बच्चों को बंधक बनाकर नगदी लाखों रुपये, जेवर आदि लूट लिया गया. गृहस्वामी मिथिलेश शर्मा बताए गए हैं. डकैत घर के पीछे से घर में घुसकर कमरे में सो रही महिला व उसके चार बच्चों को बंधक बना लिये. वहीं लगभग 40 से 45 मिनट तक जमकर लूटपाट किए. महिला व बच्चों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई I
आठ साल की बच्ची को बंदूक के कूंदे से मारा डेढ़ दर्जन से अधिक हथियारों से लैस डकैत एक साथ घर में प्रवेश किए और दरवाजे को खोलवाए. घर में घुसने के बाद सबसे पहले मिथिलेश शर्मा के तीन वर्षीय पुत्र को अपनी गिरफ्त में ले लिए. इसके बाद पत्नी रीमा देवी व अन्य सभी बच्चे – बच्चियों को कब्जे मे ले लिया. आठ साल की बच्ची को बंधक बनाकर बंदूक के कूंदे से मारपीट करते हुए जमकर लूटपाट की गई I घर में सिर्फ महिला व बच्चों के होने का उठाया फायदा डकैती की घटना में घर में सिर्फ महिला व बच्चों को होने का फायदा डकैतों ने उठाया. घर में सिर्फ मिथिलेश शर्मा की पत्नी व बच्चे थें I
मिथिलेश शर्मा दो साल पूर्व से ही विदेश में हैं. मिथिलेश की पत्नी रीमा देवी जीविका समूह की सीएम हैं, जो कि अपने चार बच्चों के साथ घर में सोई थीं. वहीं इस घटना की चर्चा हर जगह की जा रही है. वहीं इससे बहुत खराब माहौल है I पीड़ित महिला ने पुलिस के समक्ष बीस हजार नकदी रुपये समेत ढाई से तीन लाख के गहने की ही डकैती बताया गया है. जबकि, डकैतों ने लाखों रुपये नगद सहित बर्तन, विदेशी कम्बल, गहने सहित छह लाख की डकैती की गई है. वहीं इस घटना के बाद डकैत बंदूक लहराते हुए चले गए I
इस डकैती के क्रम में पीड़ित महिला ने अगल – बगल के लोगों को फोन भी किया. लेकिन किसी ने डकैतों के भय से सहयोग नहीं पहुंचाया. वहीं डेढ़ बजे रात में सिसवन, रघुनाथपुर व एमएच नगर की पुलिस पहुंची. ग्रामीणों की निशानदेही पर पीछा भी किया गया, तब तक डकैत भाग निकले थे.एसपी ने की घटना की जांच भीखपुर भगवानपुर में मिथिलेश शर्मा के घर बंधक बनाकर हुई डकैती की घटना की जानकारी पाकर एसपी शैलेश कुमार सिंहा व एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की I