छात्रवृत्ति को 36 करोड़ की जगह मिले मात्र 2 करोड़
December 27, 2022
जमशेदपुर ,27 दिसंबर I पूर्वी सिंहभूम जिले में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति भुगतान की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. कल्याण विभाग स्कूलों से आ रहे डेटा को अपलोड, सत्यापित और जिलास्तरीय समिति से अनुमोदित कर भुगतान की तैयारी में जुटा हुआ है. परंतु समस्या यह है कि जरूरत 36 करोड़ रुपये की है, परंतु सरकार ने आवंटन मात्र दो करोड़ रुपये ही दिए हैं. ऐेसे में यह आंवटन ऊंट के मुंह में जीरा समान है. वैसे जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा है कि शेष 34 करोड़ रुपये की मांग सरकार से की गई है. एक जानकारी यह भी मिल रही है कि 29 जनवरी को सरकार की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर पूर्वी सिंहभूम सहित राज्य भर के लाखों बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि उनके खाते में भेजने की योजना है I
उससे पहले आवंटन भी भेज दिया जाएगा. समस्या यह है कि जब आवंटन ही नहीं है तो बाकी कवायद का कोई मतलब नहीं है. पूर्वी सिंहभूम जिले में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए फिलहाल एक लाख 42 हजार विद्यार्थियों के आवेदन जमा हुए हैं. इनमें से सवा लाख का डाटा अपलोड कर उसे सत्यापित कर दिया गया है. जिलास्तरीय समिति ने उसे अनुमोदित भी कर दिया है. इसलिए इनके भुगतान में कोई अड़चन नहीं है