यातायात पुलिस दुर्ग की तत्परता से लापता 6 वर्ष बालक को ढूंढकर को परिजन के सुपुर्द किया गया

यातायात पुलिस दुर्ग की तत्परता से लापता 6 वर्ष बालक को ढूंढकर को परिजन के सुपुर्द किया गया

December 26, 2022 Off By NN Express

दुर्ग ,25 दिसंबर I को सुपेला कृष्णा नगर निवासी शुभांगन देवी साहू अपने 6 वर्ष नाती दीपेश साहू के साथ पंडरिया से वापस अपने निवास आ रही थी तभी दुर्ग पहुंचने पर उक्त बस से उतरने के बाद समान निकालने पीछे डिक्की की ओर गई इतने में ही वह बालक अपनी नानी को खोजते हुए दुर्ग से रायपुर जाने वाली बस पर बैठ गया तभी बालक की नानी के द्वारा बच्चे को आसपास खोजने लगी उसी समय 10 मिनट पश्चात एक अन्य बस चालक द्वारा नेहरू नगर चौक पर ड्यूटी पर तैनात आरक्षक गोपेश देशमुख को उक्त घटना की जानकारी दी गई आरक्षक के द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त घटना की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारी सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) को बताया गया तभी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मुख्यालय को पॉइंट देकर सभी टैंगो एवं पेट्रोलिंग को उक्त बालक को खोजने हेतु पॉइंट दिया गया इतने में ही वह बालक मालवीय नगर चौक के पास खड़ा है सूचना मिली तभी पेट्रोलिंग पार्टी में तैनात आरक्षक महेश यादव ,राहुल सोनी एवं ओमप्रकाश तिवारी को तथा राजेंद्र प्रसाद चौक पर ड्यूटी में तैनात आरक्षक भूदेव सेठ के द्वारा बच्चे को अपने सुपुर्द लिया गया और बालक को सुपेला थाना में बालक के नानी के सुरक्षित सुपुर्द किया गया।

इस घटना से आहत बालक की नानी के द्वारा बच्चे के मिलने पर यातायात पुलिस दुर्ग का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।