“फ़ैशन रनवे शो” में छत्तीसगढ़ के मॉडल्स ने बिखेरा अपना जलवा”

“फ़ैशन रनवे शो” में छत्तीसगढ़ के मॉडल्स ने बिखेरा अपना जलवा”

December 24, 2022 Off By NN Express

बिलासपुर,24 दिसंबर I छत्तीसगढ़ में ब्यूटी इंडस्ट्रीज तथा फ़ैशन वर्ल्ड को नया आयाम देने तथा मॉडलिंग के क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवाओं को एक सशक्त प्लेटफॉर्म प्रदान करने की दृष्टिकोण से “फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एण्ड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO) तथा “क्षितिज इंडिया” एंटरटेनमेंट एंड इवेन्ट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन , क्षितिज इंडिया म्यूज़िक एंड फिल्मस प्रोडक्शन द्वारा अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” तथा छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद के सहयोग से दिनाँक 20 दिसम्बर 2022 को रामा मैग्नेटो मॉल बिलासपुर में “फ़ैशन रनवे- 2k22”- एक्सक्लुसिव लाइव फ़ैशन शो का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया ।

फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इण्डिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO) तथा क्षितिज इंडिया एंटरटेनमेंट एंड इवेन्ट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा आयोजित फ़ैशन रनवे शो में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आये हुए युवा मेल- फिमेल मॉडल्स ने रैम्प पर अपना जलवा बिखेरा । फ़ैशन रनवे शो में युवा मॉडल्स ने बेहतरीन मॉर्डन तथा कलरफुल यूनिक ड्रेसेस के साथ ही ट्रेडिशनल ड्रेसेस में वॉक करके अपने टैलेंट को प्रदर्शित किया । फैशन रनवे शो में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आई हुई प्रोफ़ेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट तथा मेकअप आर्टिस्ट महिलाओं ने अपने मॉडल्स युवतियों एवं युवकों को मेकअप करके रैम्प वॉक के लिये तैयार किया ।

फ़ैशन रनवे शो में सम्मिलित हुए सभी मेल-फिमेल मॉडल्स के सभी डिज़ाइनर ड्रेसेस को बिलासपुर, कोरबा , रायपुर की प्रतिष्ठित ड्रेस डिज़ाइनर्स, बुटिक डिज़ाइनर्स के द्वारा प्रदान किया गया । ड्रेस डिज़ाइनर्स में प्रमुख रूप से- पिनाकेल डिजाइन एरिना बिलासपुर सुलक्षणा जिल्लारे, दीवानी हुमने, मनसिरा शास्त्री, आशा चौधरी, इन्दु चन्द्रा आईडीए, शबा खान, अंजली देवांगन, उमंग उइके, दीपा पुरसेठ, गुनगुन, जेही प्रिया,रीतु साहू, सईदा वनक आईडीए बिलासपुर शामिल थे। फैशन रनवे शो में मुख्य रूप से क्राउन होल्डर के रूप में उड़ीसा ब्यूटी एक्सपो 2020 मिस बेस्ट वॉक मिस तियारा क्वीन ऑफ भारत 2021 फर्स्ट रनर अप रही फेस ऑफ सेंट्रल इंडिया अंजू कुमारी बेहरा उड़ीसा उपस्थित थी । क्राउन होल्डर अंजू कुमारी बेहरा तथा अतिथियों के द्वारा फ़ैशन रनवे के सभी पार्टीसिपेंट्स मॉडल्स को सर्टिफिकेट, मोमेंटो तथा पुरुस्कार से सम्मानित किया गया ।

फ़ैशन रनवे शो में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले और शहरों से आये हुए मॉडल्स ने रैम्प वॉक कर अपने टैलेंट को प्रदर्शित किया , जिनमें प्रमुख रूप से – निहारिका राव, पूजा तांडेकर ,दीक्षा यादव, रत्ना कौशिक, गरिमा तांडे, देब गांगुली, ममता सोनवानी, गायत्री, निशा गढ़ेवाल, ममता कमलाकर, अंशु महंत, शिखा साहू, यास्मीन खान, ग्रेसी गोस्वामी, रेखा पटेल, रंजीता भारती गोस्वामी, मेघा दत्ता, संजना चौहान, श्रेय पाण्डेय, लक्ष्मी सोनी, निकिता गुप्ता, शिवांगी भारती, रोशनी रॉय, किरण गुप्ता, इशिका कुर्रे, सानिया खान, रेखा पटेल, बी. मोहिता, मेघा सर्वेश,मोहिता,अमन साहू,मानस प्रधान, मयंक गुप्ता, दाऊ अरनी,अलका कुर्रे, संघमित्रा दत्ता, अवंतिका दुबे, प्रियंका निर्णजक, दामिनी तिवारी, विनीता गभेल,अंशिका सोनी, सुमी चन्द्राकर, साक्षी रिया बाखला,मून सिंह राजपूत आदि शामिल थे। फ़ैशन रनवे में शो स्टॉपर के रूप में एफआईपीबी की मॉडल्स कोआर्डिनेटर साक्षी खरे ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी।

फ़ैशन रनवे शो को सफल बनाने में फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इण्डिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन की स्टेट कोर कमेटी मेम्बर्स अनिता कश्यप, तेजस्विनी की प्रदेश संयोजिका दीपक भास्कर, एफआईपीबी की स्टेट मेम्बर्स दिव्या राठौर, एफआईपीबी कोरबा की अध्यक्ष आरती कलेट, सुफिया बेगम,रजनी यादव, नाज़नीन मेमन, जांजगीर चाम्पा की दीपा लामा,अलका कुर्रे, मेघा, निशिका, एफआईपीबी रायपुर की कोऑर्डिनेटर सुशीला ठाकुर अभनपुर , अंजनी कोसरे अभनपुर , पूजा सैरानी , रेखा आहूजा, आरती साहू, महेश्वरी यादव, चंद्रकांति सिन्हा,रागिनी, किरण गुप्ता शिवांगी सहित अन्य सदस्यों ने अपना सक्रिय योगदान दिया।

फ़ैशन रनवे शो के ऑर्गनाइजिंग टीम में शिवानी तिवारी, दीपक भास्कर , दिव्या राठौर, अनिता कश्यप, आँचल सिंह, यमुना प्रधान शामिल थी। फैशन रनवे शो के मॉडल्स को ग्रूमिंग साक्षी खरे, वास्ती गढ़ेवाल , पीयूष यादव, कुशल दुबे , अमन साहू के द्वारा दिया गया । शो के वेन्यू पार्टनर रामा मैग्नेटो मॉल बिलासपुर, आईडीए इंटरनेशनल डिज़ाइन एकेडमी बिलासपुर थे । कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले और शहरों से आई हुई ब्यूटीशियन, मेकअप आर्टिस्ट, ड्रेस डिज़ाइनर्स, युवा मॉडल्स तथा बड़ी संख्या में कलाप्रेमी दर्शकगण उपस्थित थे ।