Post Office में आसानी से खोंले यह अकाउंट, लोन से लेकर कैशबैक तक का मिलेगा लाभ
December 24, 2022डाकघर में पैसा जमा करना सबसे सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित होता है। पोस्ट ऑफिस में ज्यादातर लोग स्मॉल सेविंग्स अकाउंट के तहत निवेश करते हैं। लघु बचत योजना के तहत लोगों को निवेश के कई विकल्प दिए जाते हैं। इसमें वरिष्ठ नागरिकों से लेकर बच्चों तक की योजनाएं शामिल हैं। कोई भी नागरिक इन योजनाओं में निवेश कर सकता है। इन खातों के तहत सभी को समान सुविधाएं दी जाती हैं। इसी तरह डाकघर द्वारा भी प्रीमियम बचत खाते खोले जाते हैं, जिसके तहत लोगों को कई सुविधाएं दी जाती हैं। प्रीमियम सेविंग्स अकाउंट के तहत लोगों को कैशबैक से लेकर लोन, डोरस्टेप बैंकिंग तक की सुविधाएं दी जाती हैं।
आइए जानते हैं कैसे खुलवा सकते हैं ये अकाउंट और कौन उठा सकता है इसका फायदा। पोस्ट ऑफिस के प्रीमियम बचत खाते की सबसे खास बात यह है कि इसमें असीमित पैसा निकाला और जमा किया जा सकता है। वहीं, बैंकों की तरह ही इस खाते के तहत भी डोरस्टेप सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। इस खाते के अंतर्गत ऋण भी डाकघर द्वारा दिया जाता है। इसी तरह अगर आप इस खाते से बिल आदि का भुगतान करते हैं तो भी कैशबैक मिलता है। इसके साथ ही फिजिकल और वर्चुअल डेबिट कार्ड भी जारी किए जाते हैं।
पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर जाने पर पता चलता है कि कोई भी नाबालिग या 10 साल से ज्यादा उम्र का युवा इस अकाउंट को खुलवा सकता है। हालांकि, इसके लिए केवाईसी करवाना अनिवार्य है। अगर केवाईसी नहीं कराया है तो इस सुविधा का लाभ नहीं उठाया जा सकता है। आप इसे पोस्टमास्टर या डाकघर की शाखा में जाकर खुलवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस के तहत प्रीमियम खाता खुलवाने पर आपको 149 रुपये से ज्यादा जीएसटी चुकाना होगा। साथ ही नवीनीकरण के लिए आपको 99 रुपये प्लस जीएसटी सालाना भुगतान करना होगा। इस खाते के तहत मिनिमम बैलेंस की कोई लिमिट नहीं है, लेकिन फिर भी आपको अकाउंट खुलवाते वक्त 200 रुपये देने होंगे।