IPL Auction 2023: सहवाग के भांजे पर हुई जमकर धनवर्षा, फिटनेस में विराट को देता है टक्कर
December 24, 2022आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में कई युवा स्टार खिलाड़ियों पर भी धनवर्षा हुई है । टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र ,सहवाग के भांजे मयंक डागर पर भी जमकर धनवर्षा हुई है । 23 दिसंबर को हुई मिनी नीलामी में हैदराबाद ने मयंक डागर के ऊपर 1.8 करोड़ रुपए खर्च किए। मयंक डागर की बात करें तो वह हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी हैं । आईपीएल 2018 में इस ऑलराउंडर को पंजाब किंग्स ने अपने खेमे में शामिल किया था। लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला था। मयंक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सात मैच में 12 विकेट अपने नाम किए और सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया ।इस ऑक्शन में मयंक 20 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ शामिल हुए थे। बता दें कि मयंक डागर पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग के दूर के रिश्तेदार हैं ।
इस खिलाड़ी का सबसे पहले नाम साल 2016 में चर्चा में आया था , तब अंडर-19 विश्व कप में उन्होंने टीम में जगह बना ली थी।मयंक डागर फिटनेस के मामले में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को भी टक्कर देते हैं ।मयंक ने 2018 आईपीएल के दौरान विराट कोहली को यो-यो टेस्ट में पीछे छोड़ दिया था। उस वक्त फिटनेस के मामले में मयंक स्कोर 19.3 था , जबकि विराट कोहली का 19 रन रहा था।मयंक डागर को अगर भारतीय क्रिकेट टीम में अपनीजगह बनानी है तो घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी छाप छोड़नी होगी।आईपीएल 2023का सीजन मयंक डागर के लिए अब अहम रहने वाला है।