हार्डवेयर कारोबारी की फर्म में जीएसटी का छापा

हार्डवेयर कारोबारी की फर्म में जीएसटी का छापा

December 24, 2022 Off By NN Express

रायगढ़,24 दिसंबर  राज्य वाणिज्यिक कर विभाग की टीमों ने बरमकेला के एक हार्डवेयर कारोबारी के ठिकाने पर रेड डाली है। यहां कररीब तीन लाख की पेनाल्टी समेत 27 लाख की रिकवरी की गई है। जांच अभी जारी है। स्टेट जीएसटी विभाग के पोर्टल में सभी रजिस्टर्ड कारोबारी फर्मों को जानकारी अपलोड करनी होती है। टर्नओवर के हिसाब से व्यापार की जानकारी साझा करनी होती है ताकि इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ भी उठाया जा सके। दूसरी फर्मों से लेन-देन को भी दर्शाना होता है ताकि टैक्स तय किया जा सके। बरमकेला के गोपाल हार्डवेयर संचालक गोपाल प्रसाद अग्रवाल की फर्म से कुछ संदिग्ध लेन-देन का संदेह हुआ तो स्टेट जीएसी टीम ने वेरीफिकेशन किया। कारोबार के इनपुट लेकर जानकारी खंगाली गई। तब पता चला कि टैक्स चोरी हो रही है। गुरुवार को स्टेट जीएसटी की टीम ने बरमकेला की फर्म में छापा मारा। करीब तीन लाख रुपए पेनाल्टी के साथ 24 लाख रुपए टैक्स भी वसूले गए।

तीन और दुकानें पर कहां

पता चला है कि हार्डवेयर कारोबारी के तीन और दुकानें हैं जो ग्रामीण इलाकों में हैं। यहां से हुए कारोबार की कोई जानकारी स्टेट जीएसटी को नहीं मिल सकी है। ओडिशा से भी बिना टैक्स के माल बरमकेला मंगवाने का भी खुलासा हुआ है। गोपाल हार्डवेयर में सीमेंट, छड़ समेत बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार होता है। फिलहाल फर्म की जांच की जा रही है।