जिले के 1253 शालाओं में मध्यान्ह भोजन का हो रहा संचालन

जिले के 1253 शालाओं में मध्यान्ह भोजन का हो रहा संचालन

December 13, 2022 Off By NN Express

बालोद,13 दिसम्बर I बालोद जिले में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत 833 प्राथमिक शाला एवं 420 पूर्व माध्यमिक शाला कुल 1253 शालाओं में मध्यान्ह भोजन संचालित है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित प्रति लाभान्वित छात्र प्राथमिक शाला कुकिंग कास्ट की राशि एलपीजी गैस का उपयोग करने वाले शालाओं के लिए 5.39 रूपए एवं एलपीजी गैस का उपयोग नहीं करने वाले शालाआंे के लिए 5.19 रूपए है। तथा अपर प्राथमिक शाला में एलपीजी गैस का उपयोग करने वाले शालाओं के लिए 7.75  रूपए एवं एलपीजी गैस का उपयोग नहीं करने वाले शालाआंे के लिए 7.45 रूपए है। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 97 शालाओं में गैस सिलेण्डर एवं चुल्हे का उपयोग कर मध्यान्ह भोजन पकाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन शालाओं में किचन शेड की आवश्यकता है, उन शालाओं की जानकारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों से मंगाई गई है।