कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएॅ

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएॅ

December 13, 2022 Off By NN Express


बालोद,13 दिसम्बर I कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में विभिन्न ग्रामों से आए हुए लोगों की समस्याआंे एवं माॅगों को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम जाटादाह के सरपंच ने स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति कराने की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम चिपरा की रहिमत बाई ने पशुशेड निर्माण की राशि दिलाने, ग्राम माहुद की गणेशिया बाई ने वृद्धापेंशन दिलाने, ग्राम नेवारीकला के ताकेश्वर कुमार ने मध्यान्ह भोजन संचालन हेतु नए समूह का गठन कराने, ग्राम तिलखैरी की सुलोचना ने आर्थिक सहायता दिलाने, बालोद निवासी शमीन बाई ने पेंशन राशि दिलाने सहित अन्य ग्रामों से पहुॅचे ग्रामीणों ने भी अपनी माॅगांे एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर को सौंपे। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।