गणेश की प्राचीन मूर्ति चोरी करने वाले चार गिरफ्तार

गणेश की प्राचीन मूर्ति चोरी करने वाले चार गिरफ्तार

December 5, 2022 Off By NN Express

बिलासपुर,05 दिसंबर  छत्तीसगढ़ पुलिस ने अगस्त में बिलासपुर जिले के एक गांव के मंदिर से काले ग्रेनाइट से बनी भगवान गणेश की प्राचीन मूर्ति चोरी करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीँ इसमें शामिल एक आरोपी फरार है।पुलिस ने बताया कि आरोपी युवराज टंडन, मोहताब सुमन उर्फ राजा, सुमीर राय और निशांत उर्फ सचिन धृतलहरे को हिरासत में ले लिया गया है और एक और आरोपी अतुल भार्गव को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि पाली गांव के भंवर गणेश मंदिर में 25-26 अगस्त की रात पुजारी महेश राम केवट को बंदी बनाकर गर्भगृह में स्थापित मूर्ति को इन लोगों ने चुरा लिया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आरोपियों से मूर्ति को 2 करोड़ रुपये में मूर्ति का सौदा किया और जब आरोपी मूर्ति लेकर पहुंचे तो पुलिस ने चौहा गांव में उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों से गणेश की खंडित मूर्ति, टूटा हुआ चांदी का मुकुट, तीन एयरगन और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।