“केवि 2 में महिलाओं के उत्पीडन विषय पर कार्यशाला संपन्न”

“केवि 2 में महिलाओं के उत्पीडन विषय पर कार्यशाला संपन्न”

November 30, 2022 Off By NN Express

KORBA,30 NOVEMBER I आज केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती एम शारदा राव ने पुष्पगुच्छ से अतिथि वक्ता का  स्वागत किया | कार्यशाला में अतिथि वक्ता के रूप में श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा ने अपने विचार व्यक्त किए |उन्होंने अपने वक्तव्य में महिलाओं के साथ कार्यक्षेत्र में होने वाले विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न एवं अप्रिय घटनाओं के पर  विस्तृत प्रकाश डाला तथा इनसे बचाव के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी दी |

इस विषय के प्रति सचेत रहने के लिए उन्होंने संविधान में उल्लिखित धाराओं का जिक्र करते हुए  दंड विधान पर भी अपनी बात रखी  |उन्होंने घरों में भी काम करने वाली महिलाओं के साथ होने वाली प्रताडनाओं के बारे भी सजग रहने की सलाह दी  | कार्यक्रम में शिक्षिका अर्चना खरे , संगीता रानी दास , सुमीत चौधरी, मनीष तिवारी , के के मिश्रा , आर के देवांगन, सी एल आदित्य सहित विद्यालय के सभी स्टाफ ने सक्रिय रूप से अपनी उपस्थिति दी कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन अजय साहू ने किया I