SECL मे 38वाँ स्थापना दिवस सोल्लासपूर्ण मनाया गया

SECL मे 38वाँ स्थापना दिवस सोल्लासपूर्ण मनाया गया

November 25, 2022 Off By NN Express


BILASPUR,25 NOVEMBER I SECL(South Eastern Coalfields Limited) वसंत विहार स्थित रविन्द्र भवन के टैगोर हॉल में 25 नवंबर को अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना एस.के. पाल के विशिष्ट आतिथ्य, पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक व्ही.के. सहगल, एम.पी. दीक्षित, एन.सी. झा, पूर्व निदेशक तकनीकी संचालन एल.के. श्रीवास्तव,एन.के. सिंह, पूर्व निदेशक (कार्मिक) के.के. श्रीवास्तव, एसईसीएल संचालन समिति के नाथूलाल पाण्डे (एचएमएस), मजरूल हक अंसारी (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमएसी), वी.एम. मनोहर (सीटू), ए. के. पाण्डेय (सीएमओएआई), SECL कल्याण बोर्ड, एसईसीएल(South Eastern Coalfields Limited) सुरक्षा समिति, सिस्टा, कौंसिल एवं ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए अधिकारी-कर्मचारीगण, विभिन्न विभागाध्यक्षों व स्थानीय अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में SECL(South Eastern Coalfields Limited) का 38वॉं स्थापना दिवस सोल्लास मनाया गया।

अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने सभी को एसईसीएल स्थापना दिवस की ढेर सारी बधाई दी तथा कहा कि किसी भी संस्था के स्थापना दिवस के अवसर पर हम उस संस्था के स्वर्णीम इतिहास, वर्तमान उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं पर विचार करते हैं। अतः आज के दिन इन बातों को विचार करते हुए हम एकजुटता से लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर हों। निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना एस.के. पाल ने कहा कि एसईसीएल(South Eastern Coalfields Limited) का स्वर्णीम इतिहास रहा। एसईसीएल अपने स्थापना काल से ही नम्बर-1 कम्पनी रही है। यहॉं के अधिकारी-कर्मचारी, श्रमसंघ प्रतिनिधिगण एकजुटता से दिए गए निर्धारित लक्ष्य को अवश्य ही हासिल कर लेंगे।

उन्होंने अपने उद्बोधन में भविष्य की कार्ययोजनाओं पर सविस्तार प्रकाश डाला। पूर्व पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक व्ही.के. सहगल, एम.पी. दीक्षित, एन.सी. झा, पूर्व निदेशक तकनीकी संचालन एल.के. श्रीवास्तव, एन.के. सिंह, पूर्व निदेशक (कार्मिक) के.के. श्रीवास्तव ने कहा कि प्रारंभ से ही एसईसीएल की गौरवमयी उपलब्धियॉं रही हैं। एसईसीएल कम्पनी एवं उसके अधिकारी-कर्मचारी सभी की मेहनत और लगन से दिन-प्रतिदिन प्रगति की ओर अग्रसर होते रहें यही कामना है । अंत में उन्होंने इस आयोजन पर आमंत्रण के लिए प्रबंधन को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर SECL(South Eastern Coalfields Limited) संचालन समिति के नाथूलाल पाण्डे (एचएमएस), मजरूल हक अंसारी (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमएसी), वी.एम. मनोहर (सीटू), ए. के. पाण्डेय (सीएमओएआई) ने कहा कि एसईसीएल स्थापना दिवस के अवसर पर हम यहॉं उपस्थित हुए हैं I

आज कम्पनी जिस शिखर पर है उसमें मेहनतकश मजदूर भाइयों का श्रम है जिन्हें शत्-शत् नमन करते हैं। कार्यक्र्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं समस्त मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों व मंचस्थ अतिथियों, एसईसीएल संचालन समिति, कल्याण समिति, सुरक्षा समिति, सिस्टा, कौंसिल एवं ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शाल, श्रीफल व पुष्पहार से आत्मीय सम्मान किया गया।

इसके पूर्व एसईसीएल(South Eastern Coalfields Limited) मुख्यालय प्रशासनिक भवन प्रांगण में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना श्री एस.के. पाल, विभिन्न विभागाध्यक्षो, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वज फहराया एवं शहीद स्मारक, भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की स्थापित प्रतिमा एवं खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किए। स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण/सीएसआर) डॉ. के.एस. जार्ज ने दिया। कार्यक्रम में सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सनीश चन्द्र ने निभाया । इस अवसर पर संवाद सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें भूतपूर्व निदेशक मण्डल तथा सीएमडी ने अपने तकनीकी ज्ञान व प्रबंधकीय कौशल पर अपने विचार साझा किए।