एयू से संबद्ध 19 कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में 6950 प्रवेश, नए छात्र कल से करेंगे अॉनलाइन नामांकन
November 21, 2022प्रवेश की प्रक्रिया लंबी चलने के कारण शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कॉलेजों का संचालन एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार नहीं हो पा रहा है। यही कारण है कि अब तक नए छात्र-छात्राएं जो पहली बार यूनिवर्सिटी की परीक्षा में शामिल होंगे, उनका नामांकन फाॅर्म अॉनलाइन नहीं भरे जा सके हैं। इसके लिए अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के परीक्षा िनयंत्रक द्वारा शुक्रवार को अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार स्नातक और स्नातकोत्तर की कक्षाओं में पहली बार प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को अॉनलाइन नामांकन फाॅर्म 21 नवंबर से भरना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 9 दिसंबर है। इस अवधि में नामांकन फाॅर्म नहीं भर पाने वाले छात्रों को विलंब शुल्क देना पड़ेगा।
अॉनलाइन नामांकन फाॅर्म की प्रक्रिया में जिले के 19 कॉलेजों के स्नातक प्रथम वर्ष में 6950 छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया है, जो पहली बार अटल यूनिवर्सिटी की परीक्षा देंगे, जबकि स्नातक अौर स्नातकोत्तर की अन्य कक्षाओं में पहली बार एडमिशन लेकर परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या जिले में 8 हजार के करीब है। इन सभी को नामांकन की अॉनलाइन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
कॉलेज प्रबंधन की होगी जिम्मेदारी
नियमित छात्रों का नामांकन प्रक्रिया पूरी कराने की जिम्मेदारी कॉलेजों की होगी। छात्रों को नामांकन आवेदन करते समय (यूजर आईडी/ पासवर्ड के लिए) एक मोबाइल नंबर से एक ही नामांकन आवेदन किया जा सकेगा। इसके लिए दूसरे का मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी बिलकुल दर्ज नहीं की जाएगी।
त्रुटि होने पर छात्रों की होगी जिम्मेदारी
आवेदन के अग्रेषण से पूर्व संस्था प्रमुख, प्राचार्य, प्रभारी अधिकारी यह देखेंगे कि संबंधित छात्र कक्षा, परीक्षा में शामिल होने की सभी न्यूनतम अर्हता रखता है या नहीं। नामांकन आवेदन में त्रुटि रही तो उसके लिए संबंधित छात्र-छात्राएं अथवा अग्रेषणकर्ता अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
नामांकन प्रक्रिया के बाद भराएंगे मुख्य परीक्षा फॉर्म
अटल यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पीके पाण्डेय के अनुसार पहली बार परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए नामांकन फाॅर्म भरने का कार्यक्रम जारी हो चुका है। इसके अनुसार छात्रों को बिना विलंब शुल्क के 21 नवंबर से 9 दिसंबर तक आवेदन करना होगा। उक्त अवधि में नामांकन फाॅर्म नहीं भरने वाले छात्रों को 10 से 15 दिसंबर तक अतिरिक्त समय दिया जाएगा, लेकिन इस अवधि में उन्हें विवि द्वारा तय विलंब शुल्क देना होगा। डॉ. पाण्डेय के अनुसार बगैर नामांकन की प्रक्रिया पूरी किए संबंधित छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षा नहीं दे पाएंगे। अॉनलाइन नामांकन की प्रक्रिया के बाद मुख्य परीक्षा के फाॅर्म भराए जाएंगे, जिसकी अधिकृत जानकारी यूनिवर्सिटी की अधिकृत वेबसाइट पर दे दी जाएगी।