पुलिस के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार

पुलिस के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार

November 20, 2022 Off By NN Express

जयपुर, 20 नवंबर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की सीकर टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस के नाम पर एक दलाल को परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की सीकर टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि पुलिस थाना चौमूं जिला जयपुर में पकड़ी गई अवैध शराब के मुकदमें की एफआईआर में उसका नाम नहीं आने देने की एवज में अपने परिचित रणवीर के कहने पर दलाल महिपाल जाखड़ द्वारा 2 लाख रुपये की रिश्वत राशि मांग रहा है।

एसीबी सीकर टीक के उप अधीक्षक पुलिस राजेश जांगिड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए दलाल महिपाल जाखड़ निवासी उद्योगनगर जिला सीकर को परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपित दलाल महिपाल जाखड़ द्वारा परिवादी से 1 लाख रुपये की रिश्वत राशि अपने परिचित आदमी सरपंच उर्फ रामलाल के माध्यम से वसूल कर लिये थे। इस मामले में अन्य संदिग्ध दलाल, पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों की संलिप्तता के बारे में आरोपित दलाल से गहन पूछताछ की जा रही है।