बाल सुरक्षा सप्ताह में GPM पुलिस पहुंची मरवाही के DAV स्कूल एवम् कस्तूरबा विद्यालय नेवसा
November 20, 2022बच्चो को बाल अधिकारों के प्रति किया जागरूक
साइबर अपराधों से बचने के के प्रति जागरूक
जिला गौरेला पेंड्रा,20 नवंबर I मरवाही पुलिस द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस अधीक्षक गौरेला पेंड्रा मरवाही यू उदय किरण के निर्देशन एवं एएसपी श्रीमती अर्चना झा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 19 -11-22 को बाल सुरक्षा सप्ताह के छठवां दिन जी पीएम पुलिस एकलव्य आवासीय विद्यालय (नेवसा) टीकरकला में बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम किया गया l कार्यक्रम में आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को यातायात प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी यातायात नियमों के संबंध में एवं साइबर सेल प्रभारी मनोज हनोतिया के द्वारा साइबरअपराध से जुड़े विभिन्न तथ्यों को सरल भाषा में समझाया एवं महिला सेल प्रभारी महिला प्रधान आरक्षक सत्या सिंह ने पोक्सो एक्ट, गुड टच बैड टच ,छेड़खानी ,जेजे एक्ट (कार्पोरल पनिशमेंट )के संबंध में बच्चों को बताकर जागरूक किया गयाl
उपस्थित बच्चे एवं स्टाफ सभी जानकारियों को आत्मसात किया l जीपीएम पुलिस द्वारा बच्चों को खेलने के लिए बैडमिंटन किट प्रदान किया गया l कार्यक्रम में एकलव्य आवासीय विद्यालय नेवसा के प्राचार्य श्री आई पी श्रीवास्तव शिक्षक गण रुपेश सिंह कुमार पैकरा श्रीमती सीता पैकरा श्रीमती गणेश कुमार मार्को कुमारी मुस्कान राठौर हेतराम राठौर सुनील चौहान गुरु प्रीत सलूजा श्रीमती जसमीत कौर प्रशांत कुमार नीरज चौधरी बालक छात्रावास अधीक्षक श्री विशाल सिंह ठाकुर कन्या छात्रावास अधीक्षक श्रीमती गणेशिया ओट्टी एवं यातायात से उप निरीक्षक अमरनाथ शुक्ला ,आरक्षक दिनेश उदय ,सतीश कोर्रम, महिला सेल गौरेला महिला आरक्षक रिशु गौतम ,शकुनीवती मार्को उपस्थित रहे l
इसके साथ ही दिनांक 18 -11- 22 को बाल सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन जीपीएम पुलिस के द्वारा मरवाही के मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल (डीएवी) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें थाना प्रभारी मरवाही निरीक्षक सुश्री लता चौरे ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों , गुड टच -बैड टच ,छेड़छाड़ ,पोक्सो एक्ट ,बाल श्रम, बाल विवाह ,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के संबंध में बताया गया l साइबर सेल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मनोज हनोतिया के द्वारा बच्चों एवं उपस्थित स्कूल स्टाफ को साइबर अपराध के संबंध मे जानकारी देते हुए बचाव के तरीके बताए l
जिसमें छात्र-छात्राओं की भी सक्रिय भूमिका रही उनके द्वारा साइबर अपराध यातायात नियमों पॉक्सो एक्ट से जुड़े सवाल भी पूछे गए , जिनके जवाब जी पीएम पुलिस की टीम द्वारा दिए गए l डीएवी स्कूल मरवाही के प्राचार्य द्वारा सभी का आभार प्रस्तुत किया गया l कार्यक्रम में महिला सेल प्रभारी सत्या सिंह ,महिला आरक्षक रेशू गौतम ,यातायात उप निरीक्षक अमरनाथ शुक्ला ,आरक्षक सतीश कोराम, दिनेश उदय रक्षित केंद्र पेंड्रा से आरक्षक संशोधन बरेठ ,उपेंद्र मरावी उपस्थित रहे lll