मधुमक्खियों के हमले से 2 बच्चे जख्मी,अस्पताल में उपचार जारी

मधुमक्खियों के हमले से 2 बच्चे जख्मी,अस्पताल में उपचार जारी

November 20, 2022 Off By NN Express

कोरबा, 20 नवंबर । घर में पानी की सुविधा होने के बावजूद डबरी जाना गांव के दो बच्चों को महंगा पड़ गया. वहां पर मधुमक्खियों ने एकाएक दो बच्चों पर हमला कर दिया. जिसमें बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बालको नगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनपुरी गांव में 13 वर्षीय शुभम और 16 वर्षीय उमेश को मधुमक्खियों ने तब अपना निशाना बनाया जब वो अपने घर से काफी दूर बाघमारा डबरी की तरफ गए थे. बच्चों की मां श्यामबाई ने बताया कि बिना किसी आहट के ये हमला हुआ I

13 वर्षीय शुभम ने बताया कि दोनों दोस्त हैं और गांव के पास घूमते-घूमते डबरी हाथ पांव धोने गए हुए थे. इस दौरान एकाएक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. शुभम ने जान बचाने के लिए तालाब में छलांग लगाई. वहीं उमेश भी किसी तरह घर पहुंचा और मधुमक्खी के डंक निकाले. जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सरकारी योजना के अंतर्गत पानी की सुविधा दी गई है. इसके बावजूद अलग-अलग कारणों से ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरे विकल्पों के प्रति लोगों का आकर्षण बना हुआ।