छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा)सुशील सन्नी अग्रवाल 19 नवम्बर को श्रमिक सम्मेलन/पंजीयन शिविर का करेंगे उदघाटन

छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा)सुशील सन्नी अग्रवाल 19 नवम्बर को श्रमिक सम्मेलन/पंजीयन शिविर का करेंगे उदघाटन

November 19, 2022 Off By NN Express

रायगढ़, 19 नवम्बर I छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री सुशील सन्नी अग्रवाल रायगढ़ प्रवास के दौरान 19 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे नगर निगम ऑडिटोरियम आयेंगे एवं श्रमिक सम्मेलन/पंजीयन शिविर का उदघाटन करेंगे तथा चेक वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात वे दोपहर 12.15 बजे नगर पालिक निगम रायगढ़ में महापौर एवं पार्षदों के साथ मंडल द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा करेंगे। श्री अग्रवाल दोपहर 1.15 बजे सहायक श्रमायुक्त कार्यालय रायगढ़ आयेंगे एवं दोपहर 1.30 बजे सहायक श्रमायुक्त कार्यालय रायगढ़ में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मंडल द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा करेंगे।

तत्पश्चात वे अपरान्ह 3 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं शाम 4 बजे रायगढ़ से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
सहायक श्रमायुक्त रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिक सम्मेलन के दौरान पंजीकृत श्रमिकों को मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत 28 हितग्राहियों को 5 लाख 60 हजार रुपये, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत 3 हितग्राहियों को 3 लाख रुपये, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत 629 हितग्राहियों को 01

करोड़ 25 लाख 80 हजार रुपये, मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 28 हितग्राहियों को 01 लाख 81 हजार रुपये, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत 61 हितग्राहियों को 4 लाख 8 हजार रुपये, मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजनान्तर्गत टॉप टेन में आने वाले छात्र-छात्रा हेतु 01 हितग्राही को प्रोत्साहन राशि 01 लाख रुपये, इसी तरह कुल 750 हितग्राहियों को 01 करोड़ 41 लाख 29 हजार रुपये की लागत से विभिन्न योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जाएगा। इस दौरान श्रमिक पंजीयन काउंटर का भी उदघाटन होगा।