राशि की घोषणा पर मितानिनों ने संसदीय सचिव का आभार 

राशि की घोषणा पर मितानिनों ने संसदीय सचिव का आभार 

November 17, 2022 Off By NN Express

महासमुन्द ,17 नवंबर । ग्राम पंचायत खरोरा में मितानिन प्रशिक्षण केंद्र आज बुधवार को संसदीय सचिव विधायक ने स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। जहाँ न केवल मितानिनों को प्रशिक्षण दिया जाएगा बल्कि उनकी बैठक भी हो सकेगी। राशि की घोषणा पर मितानिनों ने संसदीय सचिव का आभार जताया है। आज बुधवार को स्वास्थ्य पंचायत समन्यवक ममता यादव, ब्लाक समन्यवक शांति दीवान, मितानिन ट्रेनर मनटोरा चंद्राकर संसदीय सचिव निवास पहुंच कर विनोद चंद्राकर से मुलाकात कर बताया कि जिले में किसी भी ब्लॉक में मितानिन प्रशिक्षण केंद्र नहीं है। जिससे प्रशिक्षण व बैठक आदि आयोजित करने परेशानी होती है।

महासमुन्द विकासखंड के ग्राम पंचायत खरोरा में प्रशिक्षण केंद्र निर्माण के लिए पाँच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर स्वास्थ्य पंचायत समन्यवक ममता यादव, ब्लाक समन्यवक शांति दीवान, मितानिन ट्रेनर मनटोरा चंद्राकर सहित हेमलता सेन, हेमवती यादव, रेखा देवी साहू, रत्ना यादव, रमा यादव, सुनीता यादव, उरसमा ध्रुववंशी, उमा ध्रुव, कुमारी श्रीवास, हिरन्दी पटेल, रूखमणी ध्रुव, रूखमणी चतुर्वेदी, सुलोचना चौधरी, ललकुंवर पटेल, दुकाला साहू, मीना चंद्राकर, खुशबून भट्ट, देवकी साहू, चारो दीवान, भुवनेश्वररी ध्रुव, जम्बा ध्रुव, रानी शर्मा, छात्राणि ध्रुव, चमेली निर्मलकर आदि ने संसदीय सचिव का आभार जताया है।