राहगीरों से रास्ता रोककर लूट की वारदात करने वाले आरोपी पकड़ाये
November 17, 2022रायपुर ,17 नवंबर I पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर)/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा के द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् उरला पुलिस को एक माह पूर्व मेटल पार्क रोड के पास हुये लूट के 02 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। जिसके कब्जे से लूट का 01 नग मोबाईल कीमती 15000रू बरामद किया गया है। दिनॉक 05.10.2022 को प्रार्थी निहार रंजन निवासी सांकरा ड्यूटी करके अपने घर वापस लौट रहा था, मेटल पार्क के पास पहुुंचा था तभी दो अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के गाड़ी को रास्ते में रोककर प्रार्थी के साथ मारपीट कर उसके मोबाईल को लूट कर फरार हो गये।
प्रार्थी द्वारा बीच-बचाव कर उन्हे पकड़ने की कोशिश किया गया किन्तु आरोपी वहॉ से भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अप.क्र.479/22 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उरला पुलिस ने प्रार्थी से घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ कर एवं आरोपी लड़कों के हुलिये के आधार पर अपनी तफ्तीश शुरू की एवं आरोपियों की पता तलाश करते हुये 02 आरोपियों को पकड़ने मंे सफलता प्राप्त की गई। जिनके कब्जे से मामले से संबंधित 01 मोबाईल को बरामद किया गया है। । आरोपियों को विधिवित गिरफ्तार कर आज दिनॉंक 17.11.2022 को ज्युडीशिल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
प्रार्थी का नाम:- निहार रंजन पिता दिलीप कुमार उम्र 31 साकिन जदुपुर पोस्ट गोरगपुर थाना राजरनपुर जिला नयागढ़ उड़ीसा हॉल महामाया मंदिर के पास सांकरा थाना धरसींवा जिला रायपुर मो.नं. 9179030085
गिरफ्तार आरोपी का नाम:-
01.सुरेश कुमार पिता बीरबल सिंह धु्रव उम्र 39 साल साकिन ग्राम चुनचुनिया थाना सरगांव जिला मुंगेली हॉल कण्डरका थाना कण्डरका जिला बेमेतरा छ.ग.
02.संजीव कुमार पिता सुखी राम उम्र 18 साल साकिन चुनचुनिया थाना सरगांव जिला मंुगेली हॉल कण्डरका थाना कण्डरका जिला बेमेतरा छ.ग