स्वास्थ्य विभाग मना रहा विश्व मधुमेह दिवस सप्ताह
November 16, 2022रायगढ़, 16 नवम्बर I जिले में 20 नवम्बर तक विश्व मधुमेह दिवस सप्ताह के रूप मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में रायगढ़ शहरी क्षेत्र के समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क जांच व उपचार व दवाई वितरण कर विश्व मधुमेह सप्ताह पखवाड़ा मनाया गया। जिसमें 30 वर्ष उम्र या उससे अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को नि:शुल्क जांच (बीपी शूगर)उपचार व दवाई वितरण किया जा रहा है एवं डॉ.भावना साहू द्वारा योगा कराया जा रहा है।
आज कार्यक्रम के दौरान महापौर नगर निगम श्रीमती जानकी काटजू, वार्ड पार्षद श्रीमती ईशकृपा तिर्की, डीएचओ डॉ.एस.टोप्पो, नोडल अधिकारी डॉ.योगेश पटेल, सीपीएम प्रभुदत्ता बस्तिया, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.काकोली पटनायक, प्रभारी मीडिया अधिकारी श्रीमती उमा महंत, श्रीमती जया मजुमदार एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामभांठा के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।