बॉडी पॉलिशिंग के लिए दही और जैतून का तेल मिलाकर बनाएं स्क्रब, मिलेगी दुल्हन की तरह दमकती त्वचा
November 12, 2022चेहरे की खूबसूरती बनाए रखने के लिए अधिकतर लोग तरह-तरह की क्रीम और फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा रोजाना के स्किन केयर को भी फॉलो करते हैं। ऐसे में हाथ-पैरों का क्या? चेहरे की सफाई के साथ ही हाथ और पैरों को भी साफ-सफाई की जरूरत होती है। कई लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं और ऐसे में उनके हाथ-पैरों का रंग चेहरे से मेल ही नहीं खाता है। अब इनकी केयर करने का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप बड़े पार्लर में जाकर खूब सारे रुपयों को खर्च करें। जबकि आप घर पर भी दुल्हन सी दमकती त्वचा पा सकती हैं। यहां हम बता रहे हैं घर पर बॉडी पॉलिशिंग स्क्रब बनाने और लगाने का तरीका। जानिए-
घर पर कैसे बनाएं नैचुरल बॉडी स्क्रब
आप दो तरह से इसे बना सकते हैं। पहले तरीके के लिए आपको चाहिए दही, जैतून का तेल, चावल, बेसन, आटा और नींबू।
वहीं दूसरे तरीके के लिए आपको चाहिए दही, जैतून का तेल, कॉफी और नींबू।
कैसे बनाएं
दोनों ही तरह से स्क्रब बनाने के लिए आपको ब्लेंडर की जरूरत होगी। इसके लिए सभी चीजों को ब्लेंडर में डालें और अच्छे से इसे पीस लें। आपको एक क्रीमी-दरदरा मिक्सर होने तक ब्लेंड करना है।
कैसे लगाएं
किसी भी पैक या स्क्रब करने से पहले आपको इस बात को ध्यान में रखना होगा कि एक ही बार में आपकी स्किन पूरी तरह से साफ नहीं होगी। वहीं अगर आप रंगत में निखार के लिए कुछ कर रहे हैं तो अच्छे रिजल्ट के लिए आपको नियमित तौर पर इस्तेमाल करना होगा। बॉडी पॉलिशिंग स्क्रब को लगाने के लिए बॉडी को साफ करें, फिर थोड़ा-थोड़ा हिस्सा लेकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इसे रगड़े नहीं, क्योंकि इससे स्किन पर परेशानी हो सकती है।