CM बघेल ने ईडी को लिखा पत्र, इस मामले की जांच का किया आग्रह…

CM बघेल ने ईडी को लिखा पत्र, इस मामले की जांच का किया आग्रह…

November 8, 2022 Off By NN Express

रायपुर ,08 नवंबर । मुख्यमंत्री बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने नागरिक आपूर्ति निगम, और चिटफंड घोटाले की जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री बघेल ने जोर देकर कहा कि चिटफंड घोटाला कर ग्रामीणों का पैसा लूटा गया है, उसकी जांच क्यों नहीं की जा रही है। मनी लॉड्रिंग केस में ईडी प्रदेश के कारोबारियों, और अफसरों की जांच कर रही है। आईएएस समीर विश्नोई समेेत 3 कारोबारी न्यायिक हिरासत में है। इन सबके बीच सीएम ने ईडी को चिट्ठी भेजी है। उन्होंने चिट्ठी में नान घोटाला, और चिटफंड केस की जांच की मांग की है।

सीएम ने कहा कि नान घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं के नाम भी आए हैं। इस केस की जांच होनी चाहिए। सीएम ने आगे कहा चिटफंड घोटाला कर ग्रामीणों का पैसा लूटा गया है। इसकी जांच क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने इसकी जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल का हो उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मैंने ईडी को आज पत्र लिखा है कि नान घोटाले में सीएम मैडम, सीएम सर सबके नाम आए हुए हैं।

प्रवर्तन निदेशालय के पास पहले से ही जांच चल रही है। इसमें भ्रष्टाचार के स्पष्ट सबूत हैं। उस समय एसीबी के जांच अधिकारी ने मीडिया के सामने आकर कहा था कि पैसा उस डोमेन में गया है जहां हम जा नहीं सकते, जांच नहीं कर सकते। बहुत सारे मीडिया हाउस के पास उसकी क्लिपिंग होगी। ईडी को मैंने पत्र लिखा है आप जांच कराएं।