प्रशासन की सख्ती से तीन माह में सड़क दुर्घटना में आयी कमी, फिर भी स्थिति है चिंताजनक

प्रशासन की सख्ती से तीन माह में सड़क दुर्घटना में आयी कमी, फिर भी स्थिति है चिंताजनक

September 27, 2024 Off By NN Express

जिले में अब तक 435 सड़क दुर्घटना में 198 हुए मृत, 325 हुए घायल

बलौदाबाजार । कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता एवं जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल की उपस्थिति में आज सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में सड़क सुरक्षा बैठक संपन्न हुई। पिछले तीन माह से पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग की ओर से हुए सख्त कार्रवाई से गत वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटना में कमी आयी है.फिर भी स्थिति है चिंताजनक है। गत वर्ष जहा उक्त तीन माह में 131 सड़क दुर्घटना में 68 व्यक्ति मृत एवं 96 घायल हुए थे, वहीं इस वर्ष तीन माह में 119 सड़क दुर्घटना में 40 व्यक्ति मृत एवं 102 घायल है। 

पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाकर 1 जनवरी से सितंबर तक कुल 17,943 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर 81 लाख 51 हजार 600 रूपये समन शुल्क वसुल किये जा चुके है। उसी तरह इंटरसेप्टर वाहन की मदद से माह जुलाई, 2024 तथा अगस्त, 2024 में ओव्हर स्पीड / खतरनाक ढंग/ शराब पीकर वाहन चालन / इत्यादि धाराओं पर कार्रवाई कर कुल 223 प्रकरण में से 8 लाख 65 हजार  रूपये वसूली की गई है। साथ ही साथ परिवहन उड़नदस्ता द्वारा सितंबर माह तक जिले मेंकुल 18,950 चालान संख्या पर कार्रवाई कर 3 करोड़ 16 लाख 75 हजार 300 रुपए समझौता शुल्क वसूल किये जा चुके है। इसके अतरिक्त जिला परिवहन विभाग द्वारा 4 वाहनों पर कार्रवाई कर 98 हजार रूपये समन शुल्क वसूल किये जा चुके है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 27 वाहन चालकों का ड्रायविंग लायसेंस निलंबन / निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।

बैठक में आगामी दिनों में ढाबा किनारे एवं ओवर लोडिंग गाड़ियों में अधिक सख्ती से कार्रवाई संयुक्त टीम बनाकर करने के निर्देश आरटीओ,पुलिस एवं खनिज विभाग को दिए है। इसके साथ ही नेशनल हाइवे एवं स्टेट हाइवे में स्कूलों के दोनों ओर रंबल स्ट्रिप एवं ब्लैक एवं ग्रे स्पॉट स्थल में चिकित्सकीय सहायता बोर्ड लगाएं जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए संबधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसके साथ ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग अधिक करने एवं लाइसेंस निलबंन जैसे कार्रवाई करने में तेजी लाने सोनी ने कहा है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सभी ढाबों एवं महत्वपूर्ण स्थलों में विभिन्न आपातकालीन नंबर वाली स्टीकर लगाने की बात कहीं है। साथ ही सकरी बायपास चौक में दुर्घटना से बचाव सम्बंधित व्यवस्था दुरुस्त करनें,एवं मुख चौक चैराहो में हाई रैजुलेशन कैमरा लगाने कहा गया है। 

उक्त बैठक में जिला परिवहन अधिकारी सी एल देवागंन, खनिज अधिकारी केके बंजारे,जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती, सभी जनपद सीईओ सीएमओ सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे। गौरतलब है की जिले में 1 जनवरी से लेकर अब तक 27 सितंबर  तक 435 सड़क दुर्घटना हुई है। जिसमें  198  मृत एवं 325 घायल हुए है। जबकि गत वर्ष 413 सड़क दुर्घटना हुई है। जिसमें 221 मृत एवं 362 घायल हुए थे।