छत्तीसगढ़: बीजापुर में 8 माओवादी ने किया आत्मसमर्पण, 11 लाख के 3 ईनामी शामिल

छत्तीसगढ़: बीजापुर में 8 माओवादी ने किया आत्मसमर्पण, 11 लाख के 3 ईनामी शामिल

September 22, 2024 Off By NN Express

बीजापुर, 22 सितंबर – माओवादियों के पार्टी विलय दिवस के पहले दिन बड़ी कार्रवाई में 8 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इनमें 11 लाख रुपये के 3 ईनामी माओवादी भी शामिल हैं।

आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों की सूची:

  1. चन्दर कुरसम (पीपीसीएम प्लाटून नंबर 12 के कमांडर) – 8 लाख रुपये का ईनाम
  2. मंगली पोटाम (नेशनल पार्क एरिया कमेटी की पार्टी सदस्य) – 2 लाख रुपये का ईनाम
  3. आयतू कोरसा (गंगालूर एरिया कमेटी के जनताना सरकार अध्यक्ष) – 1 लाख रुपये का ईनाम
  4. रामू लेकाम (बैनपल्ली आरपीसी सीएनएमस अध्यक्ष)
  5. महेश यादव (बुरजी आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सी सेक्शन कमाण्डर)
  6. सुदरू हेमला (पड़ेड़ा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन कमांडर)
  7. हुंगा डोडी (पुसबाका आरपीसी अन्तर्गत सीएनएम उपाध्यक्ष)
  8. सुरित यादव (बुरजी आरपीसी अन्तर्गत जनताना सरकार सदस्य/आर्थिक शाखा अध्यक्ष)

इन माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति तथा “नियद नेल्ला नार” योजना को प्रमुख कारण बताया।

वर्ष 2024 में अब तक 178 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है, जबकि विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 378 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25,000-25,000/- रुपये (पच्चीस हजार रुपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।