बच्ची की मलबे में दबने से मौत
September 18, 2024बलरामपुर । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बारिश के कारण कच्ची दीवार गिरने से 3 साल की मासूम की मौत हो गई। उसके माता-पिता घायल हो गए हैं। वहीं, सासू नदी में बहे चाचा-भतीजे की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम को मंगलवार को भतीजे का शव मिला। उसके चाचा की तलाश जारी है।
जिले में नदी-नाले उफान पर हैं। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन के असर से उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया और एमसीबी जिलों में 3 दिनो से रुक-रुककर बारिश हो रही है। सर्वाधिक बारिश बलरामपुर जिले में हुई है। इसी बारिश के दौरान राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करवां में प्रेमसाय कोडाकू, उसकी पत्नी और 3 वर्षीय बेटी अर्चना दीवार गिरने से दब गए। मासूम अर्चना पूरी तरह से मलबे के नीचे दब गई।
जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, प्रेमसाय कोड़ाकू और उसकी पत्नी को मामूली चोटें आई हैं। बलरामपुर जिले के पस्ता में रविवार दोपहर सासू नदी में बहे ग्राम चिलमा निवासी प्रभू पहाड़ी कोरवा (39) का शव मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है। वहीं, उसके चाचा लाल साय पहाड़ी कोरवा (55) का अब भी पता नहीं चला है। उसकी तलाश के लिए बुधवार को भी एसडीआरएफ टीम ने तलाशी अभियान चलाया।