छत्तीसगढ़ में इस तारीख के बाद कंपकंपा सकती है ठंड, देखें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

छत्तीसगढ़ में इस तारीख के बाद कंपकंपा सकती है ठंड, देखें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

November 5, 2022 Off By NN Express

रायपुर ,05 नवंबर। छत्तीसगढ़ में फिलहाल मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। सुबह हल्की ठण्ड के बाद दोपहर गर्मी और शाम से ठंडी हवाएं चलनी शुरु हो जाती हैं, फिलहाल मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद है। बस्तर संभाग के दक्षिणी छोर सहित रायपुर के आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को बारिश की संभावना के बाद आज भी यहां के साथ राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. नवंबर के पहले सप्ताह में ठंड ने रफ्तार पकड़ी है, जिसके बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों की माने से नवंबर के दूसरे हफ्ते में बादल हटते ही प्रदेश में कड़ाकी की ठंड शुरू हो जाएगी। 

राज्य में बढ़ेगी ठिठुरन

मौसन विभाग के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस साल छत्तीसगढ़ में ज्यादा ठंड बढ़ेगी। जिस कारण से लोगों को ठिठुरन का एहसास होगा। सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। कई जिलों में रात और दिन के तापमान में गिरावट हो रही है जिससे राज्य में ठंड का एहसास होने लगा है।