ट्रांसफर के बाद भी कुर्सी नहीं छोड़ रहा प्रधान पाठक, जबरन ले रहा क्लास…

ट्रांसफर के बाद भी कुर्सी नहीं छोड़ रहा प्रधान पाठक, जबरन ले रहा क्लास…

September 10, 2024 Off By NN Express

बिलाईगढ़। एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां शासकीय उच्चतर प्राथमिक शाला खम्हरिया के प्रधान पाठक तुलसीदास मानिकपुरी ने ट्रांसफर और रिलीव होने के बावजूद अब तक स्कूल की कुर्सी पर कब्जा जमाए रखा है। इतना ही नहीं, वे शासकीय आदेशों की अवहेलना करते हुए जबरन उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कर कक्षाएं भी ले रहे हैं।

प्रभारी प्राचार्य एस.एल. पटेल के अनुसार, प्रधान पाठक के खिलाफ जिले में शिकायत दर्ज की गई है, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें मिरचिद शाला में संलग्न करने का आदेश जारी किया है। प्रभारी प्राचार्य ने भी उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रधान पाठक को रिलीव कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद प्रधान पाठक तुलसीदास मानिकपुरी स्कूल में आकर दस्तखत करते हैं और चाबी को अपने पास रख लेते हैं।

प्राचार्य ने कई बार निवेदन किया कि वे अपनी कुर्सी छोड़ दें, लेकिन प्रधान पाठक उनकी बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं।

दूसरी ओर, प्रधान पाठक तुलसीदास मानिकपुरी का भी बयान सामने आया है। उनका कहना है कि वे दिव्यांग हैं और उन्हें विशेष आरक्षण के तहत नियुक्त किया गया है। उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उन्हें किसी नजदीकी स्कूल में स्थानांतरित किया जाए। उनका आरोप है कि उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की गई है, और उन्हें बिना सुनवाई के स्कूल से रिलीव किया गया है।

फिलहाल, जिला प्रशासन ने प्रधान पाठक को रिलीव करने के स्पष्ट आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन आदेशों का पालन न होने से यह मामला गंभीर हो गया है। अब देखना होगा कि प्रशासन कब और कैसे इस मामले का समाधान कर पाएगा।