अचीवर्स पब्लिक स्कूल गतौरी में पालकों ने जानी नई शिक्षा पद्धति

अचीवर्स पब्लिक स्कूल गतौरी में पालकों ने जानी नई शिक्षा पद्धति

July 15, 2024 Off By NN Express

अचीवर्स पब्लिक स्कूल गतौरी में पालकों ने जानी नई शिक्षा पद्धति
गतौरी स्थित बचपन और अचीवर्स पब्लिक स्कूल में शनिवार को पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम का
आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अधिक से अधिक मात्रा में पालकों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल
बनाया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पालकों को नई शिक्षा प्रणाली से अवगत कराना तथा
बच्चो की शिक्षण में सुधार लाना था। कार्यक्रम की शुरुआत शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती
वंदना से की गई साथ ही माता पिता के लिए कई मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमे महिला और पुरुष सभी अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी दी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत शाला होने
वाली विभिन्न गतिविधियों से भी पालकों को अवगत कराया गया तथा नई शिक्षा प्रणाली से भी
परिचित कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला की प्राचार्या प्रीति चौहान,उपप्राचार्या मिंकु मिश्रा एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।