तेलीबांधा शूट आउट: मयंक सिंह गैंग ने ली जिम्मेदारी

तेलीबांधा शूट आउट: मयंक सिंह गैंग ने ली जिम्मेदारी

July 14, 2024 Off By NN Express

रायपुर । तेलीबांधा इलाके में शनिवार सुबह कारोबारी प्रहलाद राय अग्रवाल के ऑफिस के बाहर हुए शूट आउट की जिम्मेदारी मयंक सिंह गैंग ने ली है। गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस घटना की सूचना दी।

शनिवार सुबह तेलीबांधा इलाके में प्रहलाद राय अग्रवाल के ऑफिस के बाहर हुए शूट आउट से इलाके में दहशत का माहौल है। इस घटना को मयंक सिंह गैंग ने अंजाम दिया है और इसकी जिम्मेदारी सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट कर ली है।

झारखंड की घटना से संबंध
झारखंड के गिरीडीह केंद्रीय जेल की महिला जेलर को जान से मारने की धमकी देने वाले अमन साहू गैंग के 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों ने व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए धमकी दी थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रोशन कुमार सिंह, अविनाश कुमार, अजय कुमार ठाकुर और शिवशंकर कुमार ठाकुर शामिल हैं।

झारखंड एटीएस का बयान
झारखंड एटीएस ने विज्ञप्ति जारी कर इस गिरफ्तारी की जानकारी साझा की है। यह गिरफ्तारी महिला जेलर को दी गई धमकी के सिलसिले में की गई है, जिससे स्पष्ट होता है कि गैंग के सदस्य कानून के शिकंजे में हैं।