K.N कॉलेज छात्रों-प्राध्यापकों को प्राचार्य डॉ. बोपापुरकर ने दिलाई शपथ

K.N कॉलेज छात्रों-प्राध्यापकों को प्राचार्य डॉ. बोपापुरकर ने दिलाई शपथ

October 31, 2022 Off By NN Express


कोरबा ,31 अक्टूबर । देश के प्रथम गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती पर कमला नेहरू महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने प्राध्यापकों-सहायक प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को ईमानदारी एवं सत्य निष्ठा से कार्य करते हुए भारत की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा बनाए रखने हर संभव योगदान प्रदान करने की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय एकता दिवस पर सोमवार को महाविद्यालय कैंपस में आयोजित शपथ कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. बोपापुरकर ने शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं,

जिसे सरदार वल्ल भभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हंू। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विभागाध्यक्ष भूगोल ए के मिश्रा, रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी, विभागाध्यक्ष अंग्रेजी बृजेश तिवारी, विभागाध्यक्ष वानिकी सुनील तिवारी, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जीएम उपाध्याय, विभागाध्यक्ष आई टी श्रीमती बीना विश्वास , विभागाध्यक्ष संगणक अनिल राठौर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक , कर्मचारीगण एवं छात्र छात्रा उपस्थित थे।

महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयंसेवक शनिदेव खूंटे, जयप्रकाश पटेल, शाश्वत शर्मा, भारती जायसवाल, अंशु रात्रे, प्रताप पटेल, मनीष कवर, मनीष चंद्रा, सत्यजीत सिंह, अमृतलाल, मनोरमा पंडित, योगेश साहू, अंकिता पात्रे, आसियान कैसर, अभय कुमार उपस्थित रहे।।

एनसीसी व एनएसएस छात्रों ने लगाई एकता दौड़


कमला नेहरू महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं एनसीसी इकाई के कैडेट्स ने जिला प्रशासन की ओर से आयोजित राष्ट्रीय एकता दौड़ में सहभागीता करते हुए घंटाघर चौक से महाराणा प्रताप चौक तक दौड़ में भाग लेकर युवा जोश, एकता व अखंडता का संदेश दिया।