5 दिवसीय रुद्राक्ष यात्रा भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न

5 दिवसीय रुद्राक्ष यात्रा भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न

October 31, 2022 Off By NN Express

कोरबा ,31 अक्टूबर । पाँच दिवसीय रुद्राक्ष रथ यात्रा मां अष्टभुजी मंदिर अड़भार से प्रारंभ होकर मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम बंजारी ,कर्रापाली , टोलीपाली ,भाटा ,फगुरम भद्री चौक ,बोडासागर ,सेरो,सारसकेला परसी,परसा,अंडा,अंडी,चरौदी,चरौदा
किरकार ,जमगहम, मुक्ता, ,सिंघरा,चिखली, मालखरौदा,बिरभाठा,कलमी,मिशन,पिहरीद ,भठोरा,सारसडोल ,नवागांव,मोहतरा,पोता, बंदोरा,कारीगांव,चंदेलाडीह,आमनदुला, पंडरीपाली ,डोंगिया, सौनोली,सुकलीपाली,कटारी,पिकरीपारी,सोनाडुला, दर्राभाठा,आडिल चौक,सकर्रा  होते हुये
श्री हरिगुजर महाराज के मंदिर परिसर पहुची।

यहां पर श्री हवन , भोजन भंडारा के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। यात्रा पिहरीद के शहीद दीपक भारद्वाज के निवास पहुँचा । शहीद परिवार ने रथ यात्रा के साथ यात्रियों का भावपूर्ण स्वागत किया और भगवान शंकर जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिये। रथ यात्रा के प्रमुख आचार्य रामरूप दास महात्यागीजी द्वारा शहीद परिवार को आशीर्वाद के साथ रुद्राक्ष प्रदान किया। शहीद के पिता राधे लाल भारद्वाज, माता श्रीमती परमेश्वरी भारद्वाज व परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इस पाँच दिवसीय रुद्राक्ष यात्रा मालखरौदा क्षेत्र के 45 गांव में यात्रा कर 51हजार रुद्राक्ष निशुल्क वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है।


आयोजन रुद्राक्ष यात्रा समिति मालखरौदा द्वारा किया जा रहा है। जिसमे श्रीहरिहर क्षेत्र केदार मदकूद्वीप  आश्रम मुंगेली के प्रमुख आचार्य एवं कौशल्या शिवनाथ मंडल के मंडलेश्वर रामरूपदास जी महात्यागी यात्रा के प्रमुख आचार्य ने सभी दशनार्थियों को रुद्राक्ष प्रदान किया। यात्रा जहाँ जहां पहुँची, गांव गांव में लोग अपने घर के बाहर रंगोली, दीप कलश प्रज्ज्वलित कर रुद्राक्ष यात्रा का स्वागत किया। काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर रुद्राक्ष धारण कर शिवजी की भक्ति प्राप्त की।