छत्तीसगढ़: अनवर ढेबर को लेकर लखनऊ रवाना हुई यूपी एसटीएफ…

छत्तीसगढ़: अनवर ढेबर को लेकर लखनऊ रवाना हुई यूपी एसटीएफ…

June 19, 2024 Off By NN Express

रायपुर । शराब घोटाला मामले में जमानत पर रिहा हुए कारोबारी अनवर ढेबर को मंगलवार रात उत्तरप्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स से गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को अनवर को कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद यूपी एसटीएफ प्रोटेक्शन वारंट हासिल कर अनवर को अपने साथ ले गई।

यूपी ‌पुलिस कोर्ट से प्रोटेक्शन वारंट लेकर अनवर ढेबर को लेकर लखनऊ रवाना हो गई। अनवर ढेबर को पहले लखनऊ फिर उसके बाद नोएडा ले जाया जाएगा, जहां उसके के खिलाफ शराब की बोतलों में लगाए जाने वाले नकली होलेग्राम का मामला दर्ज है। नोएडा में इन्हें तैयार करवा कर अनवर और उसका गिरोह छत्तीसगढ़ में बिकने वाली शराब की बोतलों में लगाकर बेचते थे। इन बोतलों की इनकम इनके और कांग्रेस के सत्ताधारियों के बीच बंटती रही।

इस तरह से करीब दो हजार करोड़ का घोटाला किया गया। इसमें उसके साथ पूर्व अफसर एपी त्रिपाठी, अरविंद सिंह और कई अन्य लोग शामिल हैं। त्रिपाठी और सिंह भी अभी जेल में हैं। और त्रिपाठी को यूपी पुलिस की एक अन्य टीम यूपी लेकर रवाना हो गई है। नोएडा यूपी के कसाना थाना में दर्ज मामले में दोनों आरोपियों को यूपी पुलिस ने प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।